सब्र करो... गौतम गंभीर के सपॉर्ट में युवराज सिंह ने दिल खोल दिया

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के निशाने पर हैं. गंभीर के सपोर्ट में उतरे युवराज सिंह ने कहा है कि गंभीर को अभी थोड़ा वक्त दिया जाना चाहिए.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 17, 2025 10:54 AM IST

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को प्रदर्शन अभी तक बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता. घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम को 1-3 से मिली हार के बाद गंभीर पर आलोचनाओं के तीर और पैने हो गए हैं. लेकिन इस बीच युवराज सिंह अपने पूर्व साथी के सपॉर्ट में उतर आए हैं. खबरें यह भी हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, गंभीर की शक्तियों में कटौती कर सकता है. बोर्ड ड्रेसिंग रूम में अनिश्चितता और इस तरह की खबरों से बहुत ज्यादा खुश नहीं है. और इसका खमियाजा कहीं-न-कहीं गंभीर को भुगतना पड़ सकता है.

युवराज सिंह ने गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ‘मैंने पहले भी यह कहा है. आप लोग सीरीज-दर-सीरीज देखते हैं. अगर भारत एक सीरीज जीतता है तो आप तारीफ करते हैं और अगर भारत हार जाता है तो आप आलोचना करने लग जाते हैं.’

Powered By 

गंभीर को बीते साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद कोचिंग की जिम्मेदारी मिली थी. वह राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत का आखिरी टूर्नमेंट था. तब से भारत को अपने 10 में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही उसे श्रीलंका में एक द्विपक्षीय सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है. लगातार इस निराशाजनक परिणाम के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर भी तलवार मंडराने लगी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं. इतना ही नहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों के बीच मतभेद और दरार की खबरों ने भी बहुत सुर्खियां बटोरीं.

युवराज ने कहा, ‘मैं हमेशा टीम का ग्राफ पांच साल या तीन साल के वक्त का देखता हूं. अगर आप गौतम गंभीर की बात करें तो वह अभी सिस्टम में आए हैं. उन्हें थोड़ा और वक्त चाहिए. रोहित शर्मा ने एक कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप जीता है. जब भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला तब रोहित शर्मा ही कप्तान थे. उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल जितवाए हैं. उस खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट मैच में किसी दूसरे को मौका देने के लिए खुद को ड्रॉप कर लिया. इतिहास में कितने कप्तानों ने ऐसा किया है ? प्लीज मुझे बताइए.’

भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी कर दिया है.