×

IPL 2025 Auction: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा

युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच जमकर भिड़ंत हुई, मगर पंजाब ने मारी बाजी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 24, 2024, 05:45 PM (IST)
Edited: Nov 24, 2024, 06:11 PM (IST)

Yuzvendra chahal PBKS: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में नई टीम का हिस्सा होंगे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया. चहल पहली बार पंजाब किंग्स का टीम का हिस्सा बने. चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर्स भी हैं.

युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच जमकर भिड़ंत हुई, मगर पंजाब किंग्स ने मारी बाजी.

युजवेंद्र चहल का आईपीएल रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल आईपीएल में मुंबई इंडियंस, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल के 160 मैच में उनके नाम 205 विकेट है. वह आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.