This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: चहल की खतरनाक गेंद ने उड़ाया स्टंप, इंग्लैंड में छाए भारतीय स्पिनर
भारतीय स्पिनर ने नॉर्थम्पटनशर के साथ इस सीजन के अंत तक के लिए करार किया है. वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं में खेलेंगे.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 02, 2025, 10:00 PM (IST)
Edited: Jul 02, 2025, 10:00 PM (IST)

Yuzvendra chahal ball in County Cricket: भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. नॉर्थहैम्पटनशर के लिए खेलते हुए चहल ने बुधवार को खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया और केंट की पारी को तहस- नहस कर दिया.
नॉर्थहैम्पटनशर ने इस मैच में केंट की पहली पारी (566/8) के जवाब में छह विकेट पर 722 रन का स्कोर बनाया. दूसरी पारी में नॉर्थहैम्पटनशर के गेंदबाज चहल ने कहर बरपाया और केंट के चार बल्लेबाजों को आउट कर टीम की वापसी कराई, उन्होंने खबर लिखे जाने तक 32 रन देकर चार विकेट चटकाए हैं.
चहल की बॉल ने बल्लेबाज को किया हैरान
युजवेंद्र चहल ने इस मैच में बल्लेबाज एकांश सिंह को अपनी गेंदबाजी से चकमा दिया और खतरनाक गेंद से उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया. आउट होने के बाद बल्लेबाज पूरी तरह हैरान नजर आए. चहल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
7.3 | @yuzi_chahal that is delightful! 🤩
Chahal removes the off stump of Singh with an absolute beauty! 🌀
Kent 29/2.
Watch live 👉 https://t.co/CU8uwtfknL pic.twitter.com/HMFPgiyRp3— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) July 2, 2025TRENDING NOW
इस सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशर के साथ बने रहेंगे चहल
युजवेंद्र चहल ने नॉर्थम्पटनशर के साथ इस सीजन के अंत तक के लिए करार किया है. उनका अनुबंध जून से लेकर 2025 सीजन के अंत तक रहेगा. वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध होंगे