×

VIDEO: चहल की खतरनाक गेंद ने उड़ाया स्टंप, इंग्लैंड में छाए भारतीय स्पिनर

भारतीय स्पिनर ने नॉर्थम्पटनशर के साथ इस सीजन के अंत तक के लिए करार किया है. वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं में खेलेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 02, 2025, 10:00 PM (IST)
Edited: Jul 02, 2025, 10:00 PM (IST)

Yuzvendra chahal ball in County Cricket: भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस समय काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. नॉर्थहैम्पटनशर के लिए खेलते हुए चहल ने बुधवार को खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया और केंट की पारी को तहस- नहस कर दिया.

नॉर्थहैम्पटनशर ने इस मैच में केंट की पहली पारी (566/8) के जवाब में छह विकेट पर 722 रन का स्कोर बनाया. दूसरी पारी में नॉर्थहैम्पटनशर के गेंदबाज चहल ने कहर बरपाया और केंट के चार बल्लेबाजों को आउट कर टीम की वापसी कराई, उन्होंने खबर लिखे जाने तक 32 रन देकर चार विकेट चटकाए हैं.

चहल की बॉल ने बल्लेबाज को किया हैरान

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में बल्लेबाज एकांश सिंह को अपनी गेंदबाजी से चकमा दिया और खतरनाक गेंद से उनका ऑफ स्टंप उड़ा दिया. आउट होने के बाद बल्लेबाज पूरी तरह हैरान नजर आए. चहल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशर के साथ बने रहेंगे चहल

युजवेंद्र चहल ने नॉर्थम्पटनशर के साथ इस सीजन के अंत तक के लिए करार किया है. उनका अनुबंध जून से लेकर 2025 सीजन के अंत तक रहेगा. वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध होंगे