ऐसा लग रहा था कि यह पंजाब के क्यूरेटर ने..., हार के बाद निराश जहीर खान ने क्या-क्या कह दिया
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा ही नहीं कि वह घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं.
लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पिचों को लेकर विवाद होने लगे हैं. पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस पर सवाल उठाए और फिर चेन्नई सुपर किंग्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गई. ताजा विवाद लखनऊ सुपर जायंट्स का है. टीम के मेंटॉर जहीर खान तीसरी फ्रैंचाइजी बन गए हैं जो इकाना स्टेडियम के घरेलू मैदान की पिच से थोड़ा नाराज दिख रहे हैं.
मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार मिली. जहीर खान पिच से काफी निराश थे. और उन्होंने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा था कि लखनऊ के पिच क्यूरेटर इसे एक घरेलू मैच की तरह ले रहे थे. जहीर यहीं नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कहा कि ऐसा लगा कि पिच पंजाब के किसी क्यूरेटर ने तैयार की है.
… क्या यह पंजाब का क्यूरेटर
जहीर ने कहा, ‘यह मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक रहा. मैं इसे एक घरेलू मैच की तरह देखूं… ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘आईपीएल में आपने देखा है कि टीमें किस तरह से थोड़ा सा और घरेलू लाभ लेना चाहती हैं. आप जानते हैं. और हां, उस नजरिये की बात करें, तो आपने देखा मेरी राय में कि क्यूरेटर इसे घरेलू मैच की तरह नहीं देख रहा था. ऐसा लग रहा था कि जैसे यहां पंजाब का क्यूरेटर था.’
इस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा, ‘यह ऐसा है जिसका हल हम निकालेंगे. मेरे लिए भी यह नया सेटअप है. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि यह पहला और आखिरी मैच होगा जब ऐसा हुआ है. क्योंकि आप लखनऊ के फैंस को भी निराश कर रहे हैं. वे इतनी उम्मीदों के साथ आते हैं कि टीम पहला घरेलू मैच यहां जीतेगी.’
मुंबई के खिलाफ है अगला मुकाबला
उन्होंने आगे कहा, ‘एक टीम के तौर पर हमें पूरा आत्मविश्वास है. हम मानते हैं कि हम मैच हार गए और चाहे जो कुछ करना पड़े. हम पूरी कोशिश करेंगे कि इन घरेलू मैचों का पूरा फायदा उठाएं. अभी यहां हमारे छह मैच और हैं.’
सुपरजायंट्स का अगला मैच 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा. इसमें लखनऊ के सामने मुंबई इंडियंस की टीम होगी जिसने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है. इसके बाद 8 तारीख को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली सुपरजायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेलेगी.