जहीर खान ने किया आशीष नेहरा का गुणगान
जहीर खान ने लंबे समय बाद वापसी करने वाले आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए नेहरा को यंगस्टार का दर्जा दिया

लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए उनके पूराने साथी जहीर खान ने कहा कि नेहरा ने जिस तरह टीम में वापसी करने के बाद हालिया सीरीज में प्रदर्शन किया वो उससे प्रभावित हैं। नेहरा ने हाल ही समाप्त हुए एशिया कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए। नेहरा ने 2011 के बाद ना सिर्फ वापसी करते हुए टीम में अपनी जगह बनाई बल्कि शानदार तेज गेंदबाजी करते हुए सफलता भी पाई। जहीर ने कहा कि नेहरा ने एक बहुत ही मुश्किल काम को बड़ी आसानी से अंजाम दिया। जहीर जो कि लगभग नेहरा की ही उम्र के हैं ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते हुए संन्यास की घोषणा की थी। ALSO READ: भारत को मोहम्मद शमी से उम्मीदें: रोहित शर्मा
पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जहीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 36 साल की उम्र में वापसी करना निश्चित रूप से मुश्किल काम है, मैंने इस उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था इसलिए मूझे पता है। जहीर ने नेहरा की तारीफ में आगे कहा कि मेरा मानना है कि आशीष नेहरा में हमें एक युवा गेंदबाज मिला है। वो बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, अभी तक उनकी वापसी शानदार रही है। मेरा मानना है कि टीम को नेहरा के अनुभव की भी जरूरत थी। टीम के युवा गेंदबाजों को गाइड करने वाले की जरूरत थी और आप नेहरा की मौजूदगी से बुमराह को काफी मदद मिली है। नेहरा टीम के युवा गेंदबाजों को मॉनिटर करने की भूमिका भी निभा रहे हैं और ये टीम के लिए अच्छी बात है।
भारत को 2011 विश्व कप में जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जहीर ने 2016 टी20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं पर कहा कि हम शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और मेरा मानना है कि विश्व को भारत में ही रहना चाहिए।