×

भारत को मोहम्मद शमी से उम्मीदें: रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में 98 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने इडेन गॉर्डन को अपना लकी मैदान बताया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 11, 2016 12:59 PM IST

मोहम्मद शमी ने पहले अभ्यास मैच में दो विकेट चटकाए Getty Images
मोहम्मद शमी ने पहले अभ्यास मैच में दो विकेट चटकाए Getty Images

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। रोहित ने कहा कि एक तेज गेंदबाज का घुटने की चोट से उबरकर वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन शमी अपनी लय पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं। शमी ने पिछले साल घुटने का ऑपरेशन कराया था जिसके बाद वो टीम वो टीम में वापसी करे लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ उनको टीम में चुना गया था लेकिन चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण उनको नाम वापस लेना पड़ा। चोट से उबरने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में उनको मौका मिला, जिसमें उन्होने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ALSO READ: हमारे पास अंतिम ओवरों के लिए अच्छे गेंदबाज: धोनी

रोहित ने आगे कहा कि उन्होने बाउंसर, यार्कर, स्लोअर सब तरह की गेंद की और हमें उनसे यही उम्मीद थी। वो पिछली बार जब भारत के लिए खेले थे तो वो टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज थे। उनसे टीम को उम्मीद रहेगी। रोहित ने आगे कहा कि उन्होने कल नेट्स पर अपनी लय पाने के लिए बुहत कड़ी मेहनत की। उन्होने नई और पुरानी गेंद से गेंदबाजी की वो सिर्फ मैदान में जाकर खेलना चाहते हैं। ALSO READ: सट्टा बाजार में भारत बना चैंपियन, विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज

भारत ने पिछले 11 T20I मुकाबलों में 10 में जीत हासिल की है। इस दौरान टीम ने तीन सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर मात देने के बाद श्रीलंका को अपनी धरती पर हराया उसके बाद सारी एशियाई टीमों को पीछे छोड़ते हुए एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। रोहित ने भारत के इस शानदार प्रदर्शन पर कहा कि हमने अपनी पिछली तीन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है, और हम अपने किसी एक विभाग की वजह से नहीं जीत रहे। हम अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से जीत रहे हैं।

TRENDING NOW

इडेन गॉर्डन में दो अपने शानदार प्रदर्शन के सवाल पर रोहित ने कहा कि मूझे यहां खेलना पसंद है। यह मेरे लिए लकी मैदान है। मैंने जब भी यहां क्रिकेट खेला है परिणाम एक ही रहा है। मूझे यहां आकर खेलना पसंद है। रोहित ने रहाणे की तारीफ भी की रोहित ने कहा कि बल्लेबाजी में फेल रहने के बाद रहाणे ने फील्डिंग में कमाल करते हुए 4 कैच पकड़े।