यूएई की टी10 लीग में हिस्सा लेंगे जहीर खान, प्रवीण कुमार

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार शारजाह में 23 नवंबर से शुरू होने वाली लीग का हिस्सा होंगे।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 22, 2018 4:51 PM IST

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले प्रवीण कुमार यूएई में होने वाली टी10 लीग में खेलते नजर आएंगे। इन दो तेंज गेदबाजों के अलावा आरपी सिंह, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और रीतिंदर सिंह सोढ़ी भी इस लीग में खेलेंगे।

लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आठ भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में खेलने के लिए साइनअप किया है। इससे दुनिया भर के खिलाड़ियों को टी10 लीग में आकर खेलने की प्रेरणा मिलेगी और आने वाले सालों में टी10 फॉर्मेट पूरी दुनिया में मशहूर हो जाएगा।”

Powered By 

अगले महीने से यूएई में शुरू होने जा रही इस टी10 लीग के दूसरे संस्करण में वीरेंद्र सहवाग शेन वाटसन, शाहिद अफरीदी, इयोन मॉर्गन, राशिद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डैरेन सैमी और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें केरल किंग्स, पंजाब लेजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत, नार्थन वॉरियर्स और पख्तूनस शामिल है। इन आठ टीमों के बीच 29 से अधिक मैच खेले जाएंगे। लीग में लगभग 80 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।