ZIM vs SL : मेंडिस के नाबाद शतक से श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हरा जीती टेस्ट सीरीज

श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12), ओशादा फर्नांडो (47) और एंजेलो मैथ्यूज (13) के विकेट गंवाये लेकिन मेंडिस के सातवें टेस्ट शतक से वह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।

By Press Trust of India Last Published on - February 1, 2020 11:26 AM IST

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (नाबाद 116) ने शतक जड़कर जिम्बाब्वे की दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

मुनरो का बड़ा बयान, ‘भारत हमेशा अपने लिए वापसी का मौका बना ही लेता है’

Powered By 

श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में दस विकेट से जीत दर्ज की जिसका मतलब है कि उसने दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। जिम्बाब्वे ने सुबह केवल एक गेंद खेली जिस पर कप्तान सीन विलियम्स ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके तुरंत बाद पारी समाप्त घोषित कर दी। इस तरह से श्रीलंका को जीत के लिये 361 रन का लक्ष्य मिला।

श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12), ओशादा फर्नांडो (47) और एंजेलो मैथ्यूज (13) के विकेट गंवाये लेकिन मेंडिस के सातवें टेस्ट शतक से वह मैच ड्रा कराने में सफल रहा।

ZIM vs SL, 2nd Test, Day-4: जिम्‍बाब्‍वे ने श्रीलंका पर बनाई 354 रन की मजबूत बढ़त

मेंडिस ने 233 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 116 रन बनाए। श्रीलंका ने तीन विकेट पर 205 रन बनाये। जब मैच ड्रॉ घोषित किया गया तब वह लक्ष्य से 156 रन पीछे था।