×

ZIM vs SL, 2nd Test, Day-4: जिम्‍बाब्‍वे ने श्रीलंका पर बनाई 354 रन की मजबूत बढ़त

श्रीलंका की टीम इस वक्‍त जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 31, 2020, 12:50 PM (IST)
Edited: Jan 31, 2020, 12:56 PM (IST)

जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर (Zimbabwe vs Sri Lanka) खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को खेल खत्म होने तक श्रीलंका पर 354 रनों की मजबूत बढ़त ले ली। दिन की समाप्ति तक मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 241 रन बना लिए हैं। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया था और फिर श्रीलंका को पहली पारी में 293 रनों पर ढेर कर अपनी दूसरी पारी में 113 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी।

पढ़ें:- कोच शास्त्री, कप्तान कोहली की वजह से विश्व के सर्वश्रेष्ठ पेस अटैक का तमगा हासिल किया : उमेश यादव

चौथे दिन स्टम्प्स तक कप्तान सीन विलियम्स 47 और डोनाल्ड त्रिरिपानो एक रन बनाकर खेल रहे थे। जिम्बाब्वे ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 62 रनों के साथ की। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रेगिस चकावा तीन रन बाद आउट हो गए। उन्होंने 15 रन बनाए। प्रिंस मासवाउरे (35) का विकेट 111 के कुल योग पर गिरा।

ब्रेंडन टेलर ने टीम के स्कोरबोर्ड को चालू रखा और 75 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 18 चौके और एक छक्का शामिल रहा। सिकंदर रजा ने 34 रनों का अहम योगदान दिया और कप्तान के साथ 70 रनों की साझेदारी की।

पढ़ें:- पाकिस्तान दौरे पर जाना चाहता है दक्षिण अफ्रीका टीम लेकिन पहले पक्की करेगी सुरक्षा

TRENDING NOW

इस बीच कप्तान एक छोर पर खड़े हैं और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले जाने में लगे हुए हैं। श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नाडो और लसिथ इमबुलदेनिया ने दो-दो विकेट लिए। सुरंगा लकमल और लाहिरू कुमारा को एक-एक विकेट मिला।