×

ZIM vs SA: अफ्रीका के खिलाफ बीच मैच से बाहर हुआ जिम्बाब्वे का सलामी बल्लेबाज, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बीच से जिम्बाब्वे के स्टार सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 29, 2025, 09:51 PM (IST)
Edited: Jun 29, 2025, 09:51 PM (IST)

Zimbabwe Batsman Ruled Out: जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट चोट के कारण क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया कि प्रिंस मासवाउरे को बेनेट की जगह टीम में शामिल किया गया है. मासवाउरे अपना 10वां मैच खेलेंगे.

ब्रायन बेनेट को चोट जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर लगी. दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के गेंदबाज मफाका की गेंद बेनेट के हेलमेट पर लगी. चोट लगने के बाद बेनेट कुछ देर मैदान पर टिके रहे. लेकिन, आठवें ओवर में केवल तीन गेंदें खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए.

7 दिन के लिए बाहर हुए बेनेट

उनके शुरुआती कन्कशन टेस्ट में कोई गंभीर संकेत नहीं दिखा. मेडिकल टीम द्वारा विस्तृत जांच में हल्के कन्कशन का खुलासा हुआ. आईसीसी के कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत वह टेस्ट मैच के शेष भाग में हिस्सा नहीं लेंगे.

रविवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट हल्की चोट लगने के बाद बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के बचे हिस्से में भाग नहीं ले पाएंगे.” प्रिंस मासवाउरे को ब्रायन बेनेट की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

इससे पहले सुबह दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 418/9 के स्कोर पर घोषित कर दी. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 153 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आठवें नंबर के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और 100 रन पर नाबाद रहे.

TRENDING NOW

प्रीटोरियस दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने, जबकि डेब्यू करते हुए टेस्ट में शतक लगाने वाले अपने देश के सातवें बल्लेबाज बने.