×

जिम्बाब्वे ने बनाया T20I का सबसे बड़ा स्कोर, नेपाल का रिकॉर्ड टूटा

सिकंदर रजा ने 15 छक्कों की मदद से सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए. जिम्बाब्वे ने नेपाल के 314/3 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 23, 2024, 07:25 PM (IST)
Edited: Oct 23, 2024, 09:11 PM (IST)

जिम्बाब्वे की टीम ने बुधवार को इतिहास रच दिया. जिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. जिम्बाब्वे ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी में गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 344 रन का स्कोर बनाया. यह टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा भी जिम्बाब्वे की टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम ने कुछ दिन पहले ही सेशेल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 286 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे ने अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

जिम्बाब्वे ने तोड़ा नेपाल का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे ने नेपाल के 314/3 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया, जो उसने मंगोलिया के खिलाफ साल 2023 में बनाया था. सिकंदर रजा ने सात चौके और 15 छक्कों की मदद से सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर

जिम्बाब्वे 344/4 vs गाम्बिया, साल 2024
नेपाल 314/3 vs मंगोलिया, साल 2023
भारत 297/6 vs बांग्लादेश, साल 2024
जिम्बाब्वे 286/5 vs सेशेल्स, साल 2024
अफगानिस्तान 278/3 vs आयरलैंड, साल 2019

सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

सिकंदर रजा का शतक मेंस टी20आई में ज़िम्बाब्वे के किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया पहला शतक है, डायन मायर्स एक दिन पहले रवांडा के खिलाफ़ 96 रन बनाए थे, जो टीम के किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर था. सिकंदर रजा ने एक दिन पहले रवांडा के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे, बुधवार को उन्होंने बैटिंग में अपना जलवा दिखाया.

सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी टूटा

जिम्बाब्वे की पारी में कुल रिकॉर्ड 27 छक्के लगे, इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने नेपाल की पारी के 26 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है.

T20I में सबसे बड़ी जीत

इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने 290 रन से जीत हासिल की, जो टी-20 इंटरनेशनल मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले नेपाल की टीम को मंगोलिया के खिलाफ 273 रन से जीत मिली थी.

मैच की पूरी कहानी…

जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच बुधवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सब रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर मुकाबला खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने नैरोबी के मैदान पर 4 विकेट पर 344 रन बनाए. जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट और टी. मरुमानी ने 5.4 ओवर में 98 रन की साझेदारी की. मरुमानी ने 19 गेंद में 62 और बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने रिकॉर्ड 33 गेंद पर शतक पूरा किया. वे 133 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने इस पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए. कप्तान सिकंदर रजा के साथ क्लाइव मंडाडे 53 रन (17 रन) बनाकर नाबाद लौटे. रेयान बर्ल ने 11 गेंद में 25 रन बनाए. कुल मिलाकर मैच में 30 चौके और 27 छक्के लगे, जो एक रिकॉर्ड है. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए गाम्बिया को 54 रन पर ऑलआउट कर दिया.