TOP 10: न गावस्कर, न सचिन और न ही विराट- ये हैं लॉर्डस पर टेस्ट शतक लगाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज
भारत के ऐसे 10 खिलाड़ी हैं जिन्होंने लॉर्डस में टेस्ट सेंचुरी लगाई है. इसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे नाम शामिल नहीं हैं. न ही इसमें सुनील गावस्कर का नाम है.
लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले भारतीयों की बात करें तो इसमें कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं. न तो सचिन तेंदुलकर, न विराट कोहली, न सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग. भारतीय क्रिकेट के इन बड़े नामों ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर शतक नहीं लगाया है. पर आखिर कौन हैं वे 10 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने लॉर्ड्स पर लगाया है शतक.
1-वीनू माकंड
भारत के महान ऑलराउंडर वीनू माकंड लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज ते. उन्होंने 19 जून साल 1952 को इंग्लैंड के खिलाफ 184 रन बनाए थे.
2- दिलीप वेंगसरकर
पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसकर लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस क्लासिकल बल्लेबाज ने लॉर्ड्स पर तीन सेंचुरी लगाई हैं. 1979, 1982 और 1986 के दौरों पर उन्होंने लॉर्ड्स पर सेंचुरी लगाई.
3- गुंडप्पा विश्वनाथ
भारत के इस क्लासिकल बल्लेबाज ने भी लॉर्डस पर सेंचुरी लगाई है. विशी के नाम से मशहूर गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1979 में 337 गेंद पर 113 रन की पारी खेली थी.
4- रवि शास्त्री
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और टीम इंडिया के कोच रहे रवि शास्त्री ने 26 जुलाई 1990 को लॉर्ड्स पर शतक लगाया था. उन्होंने 184 गेंद पर पूरे 100 रन बनाए थे.
5- मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर 26 जुलाई 1990 को 111 गेंद पर 121 रन बनाए थे.
6- सौरभ गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान रहे सौरभ गांगुली ने अपने करियर का पहला मैच ही लॉर्डस पर की थी. अपने करियर के पहले ही मैच में सेंचुरी लगाने वाले गांगुली ने 20 जून 1996 को 301 गेंद पर 131 रन बनाए थे.
7 -अजित अगरकर
अजित अगरकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही सेंचुरी लगाई थी. और यह शतक लॉर्ड्स पर ही बनी थी. उन्होंने 2002 में 190 गेंद पर 109 रन बनाए थे.
8- राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने भी गांगुली की तरह लॉर्ड्स पर ही अपना पहला मैच लॉर्ड्स पर ही खेला था. उस मैच में उन्होंने 95 रन बनाए थे. वह तब चूक गए थे. हालांकि अपने आखिरी इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 21 जुलाई 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ 220 गेंद पर 103 रन बनाए थे.
9- अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने 17 जुलाई 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ 154 गेंद पर 103 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का नाम भी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है. रहाणे की तकनीक इंग्लैंड के लिए सही साबित हुईं.
10- केएल राहुल
केएल राहुल ने 2021 में लॉर्ड्स पर सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 12 अगस्त 2021 को शतक लगाया था. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में अच्छी लय में है. लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक लगाया है.