×

ENG vs IND: जेली गेट से लेकर बेल रन आउट तक, भारत-इंग्लैंड सीरीज के ये हैं 5 बड़े विवाद

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज के आगाज से पहले यहां जानिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इतिहास के 5 बड़े विवाद के बारे में.

bell run out Controversy

bell run out Controversy

5 Biggest Controversies of ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड की टीमें जब भी एक दूसरे के सामने टेस्ट में भिड़ती है तब-तब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोलते हैं. ये हमला क्रिकेट के मैदान से लेकर जुबानी तक होते हैं. इतिहास में भी दोनों टीमों के टेस्ट सीरीज के बीच कई विवाद हुए हैं जो चर्चा का विषय बने हैं. हम आपको भारत और इंग्लैंड के आगामी सीरीज के आगाज से पहले उन 5 विवादों के बारे में बताएंगे जो आज भी फैंस नहीं भूले हैं.

1. सुनील गावस्कर का वॉकआउट करना

साल 1979 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर ओवल में टेस्ट खेल रहे थी. इस मैच में गावस्कर को विवादस्पद तरीके से अंपायर ने LBW आउट दिया. अंपायर के इस फैसले से गावस्कर काफी नाराज हुए थे उन्हें लगा था कि गेंद उनके पैड पर लगने से पहले बल्ले पर लगी है. गावस्कर इस फैसले से इतने नाराज हुए कि उन्होंने अंपायर के फैसले के विरोध में वॉकआउट करने की कोशिश की. गावस्करकी नाराजगी के बाद खेल थोड़ी देर के लिए रुका भी. हालांकि बाद में टीम मैनेजर और खिलाड़ियों के समझाने के बाद वह वापस आ गए.

2. वैसलीन विवाद आज तक नहीं भूले फैंस

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के इतिहास की यह सबसे पुरानी और चर्चित विवाद है. 1976-77 में इंग्लैंड के भारत दौरे में चेन्नई टेस्ट के दौरान यह विवाद सामने गया था. इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉन लीवर र मैदान में भांव पर वैसलीन लगाने का आरोप था. लीवर इसमें अपनी वैसलीन की मदद से गेंद को रगड़कर उसे चमकाने की कोशिश कर रहे थे. उनके ऐसा करने से गेंद से अधिक स्विंग मिल रहा था. हालांकि विवाद पर इंग्लिश टीम ने दावा किया था कि फिजियो ने पसीने को रोकने के लिए अपनी भौंह पर वैसलीन लगी पट्टी इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था. यह घटना बॉल टैम्परिंग में भी गिनी जाती है.

TRENDING NOW

3. जेलीगेट कांड से जहीर हुए थे नाराज

2007 इंग्लैंड दौरे पर ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान जेलीगेट कांड ने जहीर खान को गुस्से से लाल कर दिया था. भारत के लिए जब जहीर खान बल्लेबाजी करने आए आए थे तो उस वक्त इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्रीज पर जेली बीन्स फेंकना शुरू कर दिया था. जहीर इस अपमानजनकर हरकत से काफी नाराज हुए. उन्होंने इसका बदला दूसरी पारी में गेंद से लिया था. जहीर खान ने दूसरी पारी में गेंद से कहर बरपाते हुए 5 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया था.

4. इयान बेल रन आउट

साल 2011 में नॉटिघंम टेस्ट के तीसरे दिन टी ब्रेक से ठीक एक गेंद पहले इयान बेल रन आउट हुए थे. उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग पर शॉट लगाया था. उन्हें लगा गेंद बाउंड्री लाइन को छू गई है. हालांकि गेंद बाउंड्री के पार नहीं गई थी और प्रवीण कुमार ने गेंद रोक कर उसे महेंद्र सिंह धोनी की ओर फेंकी. धोनी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ अभिनव मुकुंद की तरफ गेंद फेंका और उन्होंने स्टंप बिखेर दिए. मामला तीसरे अंपायर तक गया जहां बेल को आउट करार दिया गया. हालांकि लंच के बाद धोनी ने दरियादिली दिखाई और बेल को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुला लिया.

5. एंडरसन-जडेजा विवाद

2014 ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय टीम के स्टार आउराउंडर रविंद्र जडेजा के बीच विवाद हो गया था. एंडरसन ने ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त जडेजा को धक्का दिया था. इस घटना के खिलाफ टीम इंडिया ने आईसीसी को रिपोर्ट भी किया था. हालांकि कम सबूत होने की वजह से एंडरसन को इस मामले में बरी कर दिया गया था.

trending this week