रुतुराज गायकवाड़ से लेकर रविचंद्रन अश्विन तक, PBKS vs CSK के मैच में होगी इन 5 'कीर्तिमान' पर नजर
IPL में आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा. यह मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार दो मैचों में जीत के साथ की थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उसे…
IPL में आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा. यह मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार दो मैचों में जीत के साथ की थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उसे 50 रन से हार मिली. वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बहुत अच्छी नहीं है. टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है. और तीन में उसे हार मिली है. टीम अभी नौवें पायदान पर है. और उसके लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
इस मुकाबले में पांच ऐसे आंकड़े हैं जो हासिल किए जा सकते हैं. इसमें चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ से लेकर पंजाब किंग्स के गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन तक के नाम हैं.
अश्विन को भी सिर्फ एक विकेट की दरकार
चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अभी तक 183 विकेट लिए हैं. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक तीन विकेट लिए हैं. अश्विन ने आईपीएल में 216 मैच खेले हैं. उनका औसत 29.99 का है और इकॉनमी रेट 7.15 का है. अश्विन फिलहाल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.
अश्विन एक विकेट लेते ही ड्वेन ब्रावो (183) से आगे निकल जाएंगे. फिलहाल तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने आईपीएल में 184 विकेट लिए हैं.
शशांक सिंह के पास भी मुकाम हासिल करने का मौका
पंजाब किंग्स के लोअर-ऑर्डर बल्लेबाज और फिनिशर शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में सिर्फ 16 गेंद पर 44 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए थे. शशांक आईपीएल में 500 रन पूरे करने से 23 रन पीछे हैं. उन्होंने अभी तक 21 पारियों में 477 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 163.91 का है. उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका बेस्ट नाबाद 68 रन है.
रुतुराज गायकवाड़ बनेंगे 5 हजारी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में फॉर्म उतार-चढ़ाव भरा रहा है. चार पारियों में उन्होंने 30.25 के औसत से 121 रन बनाए हैं. इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने का मौका होगा. उनके नाम अभी इस फॉर्मेट में 149 मैचों की 143 पारियों में 39.64 के औसत और 140.78 के स्ट्राइक-रेट से 4995 रन बनाए हैं. इसमें छह सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
लॉकी फर्ग्युसन लगाएंगे हाफ सेंचुरी
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 37 रन देकर दो विकेट लिए. न्यूजीलैंड के इस पेसर ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के विकेट अपने नाम किए थे. दाएं हाथ के इस पेसर ने IPL में अभी तक 47 मैचों में 49 विकेट लिए हैं. उनका औसत 30.38 का है. और इकॉनमी रेट 8.96 का है. आईपीएल में 50 विकेट लेने से वह सिर्फ एक विकेट दूर हैं. फर्ग्युसन का बेस्ट 28 रन देकर चार विकेट है.
कॉन्वे 1000 IPL रन से 63 रन दूर
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक पर खेला. वह कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए. उन्होंने 14 गेंद पर 13 रन बनाए. उन्हें आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 63 रन की जरूरत है. उन्होंने आईपीएल में 23 पारियों में 937 रन बनाए हैं.