30वें जन्मदिन से पहले ही संन्यास लेने वाले ये 5 क्रिकेटर, पूरन के अलावा और भी नाम हैं शामिल

मंगलवार, 10 जून को वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. पूरन की उम्र सिर्फ 29 साल है. और वह उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम के कप्तान रहे…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 11, 2025 3:45 PM IST

निकोलस पूरन बने नाइट राइडर्स के नए कप्तान

मंगलवार, 10 जून को वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. पूरन की उम्र सिर्फ 29 साल है. और वह उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.

सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम के कप्तान रहे पूरन ने बहुत कम उम्र में इतना बड़ा फैसला लिया. हम नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

जेम्स टेलर

इंग्लैंड के जेम्स टेलर सिर्फ 26 साल के थे जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्हें दिल की एक दुर्लभ बीमारी हुई थी. इस वजह से उन्हें 2016 में रिटायरमेंट लेने का फैसला मजबूरी में करना पड़ा. उन्होंने अपने करियर में सात टेस्ट और 27 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले.

क्रेग कीसवेटर

इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने इंग्लैंड को 2010 का टी20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई. एक भयानक चोट लगी और इस वजह से उनकी आंख की रोशनी पर असर पड़ा. और इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया.

आकिब जावेद

पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने 1992 में भारत के खिलाफ शारजाह में हैटट्रिक लेकर पहचान बनाई थी. वह गेंद को दोनों दिशा में घुमा सकते थे. मैच-फिक्सिंग के विवाद के दौरान उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया. हालांकि जावेद क्लीन थे लेकिन परिस्थितियों के चलते उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया. हालांकि कई साल बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका करियर जल्द इसलिए खत्म हो गया क्योंकि उन्होंने मैच फिक्स करने से इनकार कर दिया था.

विल पुकोवस्की

ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी इस सूची में सबसे बदकिस्मत कहा जा सकता है. इस खिलाड़ी काफी प्रतिभावान माना जा रहा था लेकिन इस बल्लेबाज ने कई बार कनकशन के चलते 27 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया.

निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने भी सिर्फ 29 साल की उम्र में संन्यास ले लिया. उन्होंने 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 61 वनडे मैच खेले. वह इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2275 रन बनाए.