×

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार मिली इन 5 खिलाड़ियों को जगह, एक बना था चैंपियंस ट्रॉफी जीत का ट्रंप कार्ड

बीसीसीआई ने आज सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार 5 नए खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है.

5 New Players in BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने आज सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसमें 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. हम आपको बताएंगे कौन हैं ये सभी 5 खिलाड़ी.

नितीश कुमार रेड्डी की किस्मत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चमकी है. रेड्डी को बीसीसआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में रखा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से अपनी छाप छोड़ी थी. रेड्डी ने अब तक 5 टेस्ट में 298 रन और 4 टी20 में 80 रन बनाए हैं.

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. चक्रवर्ती ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किए. चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी जीत में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उनके इसी कमाल के प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है.

Harshit Rana

TRENDING NOW

भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का उपहार दिया है. हर्षित भी भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी जीत में टीम का हिस्सा थे. हर्षित भी ग्रेड सी में शामिल किए गए हैं.

भारत के बैटिंग ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को भी बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. इस तूफानी खिलाड़ी का प्रदर्शन हाल ही में काफी अच्छा रहा है. इसी का इनाम अभिषेक को मिला है.

भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है. आकाशदीप के पास 2023-24 सिर्फ फास्ट बॉलिंग का कॉन्ट्रैक्ट था. अब वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड सी में शामिल कर लिए गए हैं.

trending this week