IPL 2024- मुंबई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के हार के 5 कारण

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पांच मैचों में चार में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई इंडियंस ने सीजन में पहली जीत दर्ज की.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 7, 2024 11:21 PM IST

mi-vs-dc

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पांच में से चार मैच हार चुकी है. रविवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर उसे मुंबई इंडियंस ने 29 रन से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 205 रन बना सकी. आखिर दिल्ली की टीम क्यों हारी. इस मैच में दिल्ली की हार के क्या रहे कारण.

पावरप्ले में नहीं बनाए रन

दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी मैच के बाद बोला कि उनकी टीम पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बना सकी. अगर दोनों टीमों के आंकड़ों को देखें तो यह बात सही नजर आती है. दिल्ली की टीम के सामने 235 रन का टारगेट था लेकिन उसकी टीम इसका पीछा करने उतरी तो पावरप्ले के छह ओवरों में सिर्फ 46 रन ही बना सकी. और इस दौरान उसने डेविड वॉर्नर का विकेट भी खो दिया था. वहीं मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाए थे. (Photo- BCCI/IPL) IPL Schedule

बूम-बूम जसप्रीत बुमराह की धूम

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया. यानी गेंदबाजों ने 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा औसतन रन दिए. लेकिन बल्लेबाजों के लिए मुफीद विकेट पर बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 22 रन दिए. और विकेट भी हासिल किए. उन्होंने एक बेहतरीन यॉर्कर पर पृथ्वी साव को बोल्ड किया. साव ने 40 गेंद पर 66 रन बनाए. इसके अलावा बुमराह ने अभिषेक पोरेल को टिम डेविड के हाथों कैच करवाया. पोरेल ने 31 गेंद पर 41 रन बनाए. इन दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर बुमराह ने दिल्ली की पारी को पटरी से उतारा. इसके अलावा उन्होंने रनों पर भी बड़ा ब्रेक लगा दिया. (Photo- BCCI/IPL) IPL Points Table

आखिरी ओवरों में दिल्ली की टीम ने रन लुटाए

दिल्ली की टीम ने मुंबई की पारी पर कुछ लगाम लगा दी थी. 15 ओवरों में 4 विकेट पर 138 रन बनाए थे मुंबई ने. लेकिन इसके बाद आखिरी के पांच ओवरों में मुंबई ने 96 रन बना दिए. आखिरी के ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स ने खूब रन लुटाए. और ये रन बहुत भारी पड़े. अगर दिल्ली उस दबाव को जारी रख पाती जो उसने पावरप्ले के बाद बनाया था, तो दिल्ली की टीम के सामने लक्ष्य छोटा होता.

आखिर नॉर्किया कब रुकेंगे

नॉर्किया दिल्ली कैपिटल्स की टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं. लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. इस मैच में भी वह बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवरों में 65 रन दिए. मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 32 रन दिए. रोमारियो शेफर्ड ने उनके ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाए. 19वें ओवर में मुंबई का स्कोर 202 रन पर पांच विकेट था. वहीं दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था. यानी यहां तक स्कोर लगभग बराबर था. लेकिन आखिरी ओवर बहुत महंगा रहा.

इससे पहले भी पारी के अपने आखिरी ओवरों में नॉर्किया ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ- 25 रन दिए थे. 16-20वें ओवर के बीच वह दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. अशोक डिंडा ने 3 ओवरों में 46 रन दिए थे. और नॉर्किया ने इस मैच में दो ओवरों में 45 रन दिए.

बल्लेबाजी में स्टब्स को मिडल ऑर्डर में नहीं मिला सहयोग

दिल्ली की टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने धमाकेदार खेल दिखाया. वह अकेले लड़ते रहे. ऐसा लगा था कि वह टीम को जीत दिला सकते हैं. उन्होंने 25 गेंद पर 71 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और सात छक्के लगाए. उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की खूब खबर ली. ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और ललित यादव जैसे खिलाड़ी क्रीज पर टिक नहीं सके. और इससे स्टब्स पर दबाव बढ़ता गया. इसके साथ ही अगर 19वें ओवर में वह अक्षर पटेल के साथ सिंगल नहीं लेते तो शायद वे ज्यादा गेंद खेलते तो दिल्ली को फायदा हो सकता था.