×

साउथ अफ्रीका की जीत के बाद WTC फॉर्मेट पर डिविलियर्स ने उठाए सवाल, कहा- सभी टीमों को...

साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​चक्र के दौरान नौ टीमों में सबसे कम टेस्ट मैच (12) खेले थे, वहीं इंग्लैंड ने कुल 22 मुकाबले खेले थे.

South africa wtc 2025 Winner

(Image credit- X)

Ab de villiers on WTC Format: साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जीतकर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आईसीसी से फॉर्मेट में सुधार को लेकर मांग की है.

AB de Villiers
(Image credit- X)

‘हर टीम अन्य टेस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाफ खेले’

एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल को सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए अधिक उचित बनाने की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर टीम अन्य टेस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाफ अपना मैच खेल सके. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की तरह चार साल के चक्र का सुझाव दिया है

sa-wtc
sa-wtc

‘WTC चक्र में सुधार की जरुरत’

बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, साउथ अफ्रीका की टीम जीत का यह पल नहीं खोएगा, लेकिन हां, कुछ हद तक, कुछ करने की जरूरत है, मैंने अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए जारी शेड्यूल देखा है और इसमें सुधार तो है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के लिए यथासंभव उचित बनाने के लिए काम करने की जरूरत है.

sa wtc win
sa wtc win

TRENDING NOW

‘चार साल का चक्र हो’

एबी डिविलियर्स ने कहा, आप उस फाइनल तक पहुंचना चाहते हैं और ऐसा महसूस करना चाहते हैं कि आपने इन सभी देशों के खिलाफ खेला है, इसके लिए शायद चार साल का चक्र अच्छा होगा, हमने अतीत में वनडे इंटरनेशनल मैचों के साथ ऐसा किया है, तो टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं? साउथ अफ्रीकी दिग्गज का मानना है कि एक लंबा चक्र टीमों को पर्याप्त संख्या में मैच खेलने का अवसर देगा, जिससे फाइनल में पहुंचने वाली टीम की यात्रा ज्यादा विश्वसनीय होगी.

South africa test team
South africa test team

WTC 2023-25 में साउथ अफ्रीका ने खेले सिर्फ 12 मैच

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​चक्र के दौरान नौ टीमों में सबसे कम टेस्ट मैच (12) खेले थे. यह संख्या इंग्लैंड के 22 मैचों से पूरे 10 मैच कम थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​चक्र के दौरान 19 मैच खेले थे.

ICC World Test Championship
ICC announces record prize pool for WTC Final: Here’s what India will take home in the 2023-25 cycle

WTC 2025-27 चक्र में साउथ अफ्रीका खेलेगी 14 मैच

WTC 2025-27 में साउथ अफ्रीका की टीम 14 मुकाबले खेलेगी. साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन, इंग्लैंड के खिलाफ तीन और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच अपने घर में खेलेगी. वहीं टीम घर से बाहर पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेलेगी. साउथ अफ्रीका इस चक्र में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के साथ नहीं खेलेगी. दूसरी टीमों की बात करें तो नए चक्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम 22, इंग्लैंड की टीम 21 और भारतीय टीम कुल 18 टेस्ट खेलेगी.

trending this week