अजिंक्य रहाणे ने बनाई खास लिस्ट में जगह, आईपीएल में सिर्फ 6 बल्लेबाज कर सके हैं ऐसा...
Ajinkya Rahane आईपीएल में 500 चौके पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
Ajinkya Rahane...
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में एक अलग मुकाम हासिल किया है. वह आईपीएल के इतिहास में यह काम करने वाले छठे बल्लेबाज हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज, रहाणे की एंट्री…
अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है. हम देखते हैं कि इस लिस्ट में और कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक बड़ा मील का पत्थर पार किया. वह आईपीएल के इतिहास में 500 चौके लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए.
कब हासिल किया मुकाम
21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने यह मुकाम हासिल किया.
सबसे आगे शिखर धवन
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे शिखर धवन हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में 222 मैच खेले और कुल 768 चौके लगाए.
विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस पूर्व कप्तान ने आईपीएल में 260 मैचों में 732 चौके लगाए हैं. वह इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है. बाएं हाथ के इस पूर्व ओपनर ने 184 आईपीएल मैचों में 663 चौके लगाए हैं.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी आईपीएल में 600 से ज्यादा चौके लगाए हैं. दाएं हाथ के इस ओपनर ने 264 मैचों में 609 चौके लगाए हैं.
सुरेश रैना
सुरेश रैना यानी मिस्टर आईपीएल ने इस लीग में कुल 205 मैच खेले और 506 चौके लगाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.