×

अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 7 खिलाड़ियों को IPL 2025 में मौका मिलना मुश्किल, आखिर क्यों?

अर्जुन तेंदुलकर समेत इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 मे मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है

Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2025 में एक भी मौका नहीं मिला है. तीन मैच हो चुके हैं और कप्तान हार्दिक पंड्या व टीम प्रबंधन ने उन्हें नहीं खिलाया है. अर्जुन के अलावा आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं. एक नजर डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर. और साथ ही जानते हैं वह वजह भी जिनकी वजह से उन्हें मौका मिलने की संभावना कम है.

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2025 में एक भी मैच भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा!

अर्जुन तेंदुलकर लंबे वक्त से IPL में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ हैं. लेकिन उन्हें अभी तक सिर्फ दो सीजन में ही खेलने का मौका मिला है. इन मैचों में उन्होंने पांच मैच खेले हैं. और ज्यादातर ऐसे मौकों पर उन्हें शामिल किया गया जब मुंबई के लिए बहुत कुछ लीग में बचा नहीं था. इस बार भी मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अर्जुन के बजाय बाएं हाथ के दूसरे पेसर अश्वनी कुमार को मौका दिया है. इसके साथ ही युवा खिलाड़ी विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

Lungi ngidi

लुंगी नगिडी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

साउथ अफ्रीका के इस क्रिकेटर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम का वह अहम हिस्सा हैं. लेकिन आईपीएल में उन्हें बेंगलुरु की टीम में मौका मिलने की संभावना बहुत कम है. साल 2018 में साउथ अफ्रीका में बेस्ट क्रिकेटर्स में से उन्हें एक चुना गया था. नगिडी के खेलने की संभावना इसलिए कम है क्योंकि टीम में पहले से ही चार विदेशी खिलाड़ी सेट हो चुके हैं. बल्लेबाजों में फिल सॉल्ट और ऑलराउंडर्स में टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टन टीम की रणनीति का हिस्सा हैं. वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड टीम में हैं. ऐसे में नगिडी के लिए फिलहाल जगह नहीं हैं.

Anukul Roy
Anukul Roy

TRENDING NOW

अनुकूल रॉय- कोलकाता नाइट राइडर्स

बाएं हाथ के स्पिनर हैं अनुकूल रॉय. और घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज ने साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. रॉय अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में थे. अनुकूल को कोलकाता ने 40 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है. अब उनकी जगह बन पाना इसलिए मुश्किल है क्योंकि टीम में पहले से दो वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स मौजूद हैं. वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन. ऐसे में तीसरे स्पिनर के लिए अंतिम 11 में आ पाना जरा मुश्किल है.

T Natarajan
T Natarajan

टी. नटराजन- दिल्ली कैपिटल्स

नटराजन एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह भारत के लिए 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच खेले थे. इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ हैं. दिल्ली की टीम में मुकेश कुमार, मिशेल स्टार्क और मोहित शर्मा जैसे पेसर हैं. और नटराजन के लिए अभी अंतिम 11 की संभावना कम हैं. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदने के लिए 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

कामिंडु मेंडिस- सनराइजर्स हैदराबाद

कामिंडु मेंडिस श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. अच्छे बल्लेबाज हैं. लेकिन उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह बनाना इसलिए मुश्किल है क्योंकि वहां पहले से ही धाकड़ बल्लेबाजों की फौज है. अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन, ईशान किशन, अनिकेत वर्मा जैसे धुरंधर हैं. ऐसे में उनके लिए प्लेइंग इलेवन में फिलहाल जगह नहीं है.

क्वेना माफाका – राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के इस युवा पेसर को अपने साथ जोड़ा है. बाएं हाथ का यह खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद सुर्खियों में आया. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वहां उन्होंने 10 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. बीते साल मुंबई ने उन्हें खरीदा था. लेकिन इस बार वह राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं. उन्हें 2008 की चैंपियन टीम ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. तेज गेंदबाजी में उनके पास जोफ्रा आर्चर हैं. और बाकी तीन जगह बल्लेबाज और ऑलराउंडर भरते हैं. तो, टीम प्रबंधन के लिए मफाका के लिए जगह बना पाना शायद संतुलन को बिगाड़ सकता है.

Mukesh Chaudhary
Mukesh Chaudhary

मुकेश चौधरी- चेन्नई सुपर किंग्स

बाएं हाथ का यह पेसर महाराष्ट्र से घरेलू क्रिकेट खेलता है. और आईपीएल में उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने चुना है. उन्होने साल 2017-18 में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया. साल 2022 में वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बने. इस बार भी टीम ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. बीते तीन सीजन में उन्होंने चेन्नई के लिए 14 मैच खेले हैं. इस सीजन में टीम के पास पहले से खलील अहमद और सैम करन जैसे बाएं हाथ के पेसर हैं. इस पर चौधरी के लिए जगह मुश्किल है. ऊपर से मतीशा पथिराना भी हैं.

trending this week