AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया में अगली BGT में नहीं दिखेंगे शायद ये खिलाड़ी, तीसरा नाम करेगा हैरान

Border Gavaskar Trophy- अब भारतीय टीम चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. और बहुत संभव है कि इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर न आएं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 6, 2025 11:07 AM IST

IND vs AUS, Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच रविवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ही उसने भारत को छह विकेट से हराकर 10 साल बाद यह ट्रॉफी जीती. ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से इस ट्रॉफी पर कब्जा किया.

अब ऑस्ट्रेलिया में BGT में नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी!

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अगली बार भारत में साल 2027 में खेली जाएगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होने में अभी चार साल हैं. और इस लिहाज से देखें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो शायद अगली बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर न आएं.

रविंद्र जडेजा

यह ऑलराउंडर अब 36 साल का हो गया है. और उनका भी अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना संभव नहीं लगता. इस बार वह गेंद से ज्यादा असर नहीं डाल पाए लेकिन बल्ले से उन्होंने कुछ उपयोगी पारियां खेलीं.

जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ने इस सीरीज में सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले. और उसके बाद चोट के चलते वह बाहर हो गए. वह अब 33 साल के हैं. हालांकि 37 की उम्र तक वह खेल सकते हैं लेकिन चोट उन्हें लगातार परेशान करती रही है. और ऐसे में उनका अगले दौरे पर नजर आना जरा मुश्किल है.

विराट कोहली

विराट कोहली शायद ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी खेल चुके हैं. कोहली का यह पांचवां ऑस्ट्रेलिया दौरा था. उनके लिए यह दौरा बहुत खराब रहा. इस दौरे की 9 पारियों में कोहली सिर्फ 190 रन बनाए. इसमें से 100 रन तो पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बने. कोहली ने पहली बार 2011-12 में अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था. तब उन्होंने 300 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले. उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच से दूर रहने का फैसला किया. रोहित के संन्यास के भी कयास लगने लगे हैं. रोहित की उम्र 38 होने वाली है और ऐसे में चार साल बाद वह ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे यह नामुमकिन ही नजर आता है.

मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के इस पेसर ने कई कमाल के प्रदर्शन किया है. इस साल वह 35 साल के हो जाएंगे. और कमर की चोट से वह पहले से ही परेशान हैं. तो, क्या वह चार साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए फिट होंगे. यह बहुत ही मुश्किल है. तो इस पेसर ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी BGT मुकाबला खेल लिया है.

स्कॉट बोलैंड

स्कॉट बोलैंड इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिप्लेसमेंट के तौर पर खेले. वह जोश हेजलवुड के स्थान पर कंगारू टीम का हिस्सा बने. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जितवाने में उनकी अहम भूमिका रही. सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए. बोलैंड 35 साल के हो चुके हैं और चार साल बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आएंगे ऐसा लगता नहीं.