×

श्रीलंका के दौरे पर जाएगी बांग्लादेश की टीम, दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी

चार साल बाद बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर जा रही है. आखिरी बार 2021 में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी.

SL VS BAN Series

(Image credit- X)

Bangladesh Tour of Srilanka: बांग्लादेश की टीम जून- जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. 17 जून से 16 जुलाई तक एक महीने तक चलने वाली इस सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट मैचों से शुरू होगी और तीन टी20 मैचों के साथ समाप्त होगी.

SL VS BAN
(Image credit- X)

17 जून से खेला जाएगा पहला टेस्ट

बांग्लादेश की टीम 13 जून को श्रीलंका पहुंचेगी. पहला टेस्ट 17 जून से गॉल में खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट 25 जून से कोलंबो में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा

Srilanka vs Bangladesh
(Image credit- X)

तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी

श्रीलंका ने अपने इतिहास में बांग्लादेश से कभी भी टेस्ट सीरीज़ नहीं हारी है और मेहमान टीम अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ (1-1) से बराबर होने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. इसके बाद तीनों वनडे मैच दिन-रात के होंगे. पहले दो मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि तीसरा वनडे पल्लेकेले में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे.चार साल बाद बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे पर जा रही है. आखिरी बार 2021 में बांग्लादेश श्रीलंका के दौरे पर गई थी.

SL VS BAN Test
(Image credit- X)

TRENDING NOW

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 17-21 जून को गैले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, गैले में

दूसरा टेस्ट: 25-29 जून को सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में

SL VS BAN ODI
(Image credit- X)

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 2 जुलाई – आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

दूसरा वनडे: 5 जुलाई – आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

तीसरा वनडे: 8 जुलाई – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले

SL VS BAN T20i
(Image credit- X)

T20I सीरीज का कार्यक्रम

पहला T20I: 10 जुलाई – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले

दूसरा T20I: 13 जुलाई – रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दांबुला

तीसरा T20I: 16 जुलाई – आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

trending this week