टेस्ट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज, मचाया है वनडे सा कोहराम

टेस्ट क्रिकेट को संयम और धैर्य का खेल माना जाता है. बल्लेबाजों की जिम्मेदारी होती है कि वह विकेट पर टिके रहें और गेंदबाजों को थकाकर रन बनाएं. लेकिन इस दौरान भी कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो इस फॉर्मेट में भी धमाकेदार बैटिंग करते हैं. यहां हम ऐसे बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट में…

By Bharat Malhotra Last Updated on - August 9, 2024 1:16 PM IST

David Warner Among The Top Strike-Rate in Test Cricket

टेस्ट क्रिकेट को संयम और धैर्य का खेल माना जाता है. बल्लेबाजों की जिम्मेदारी होती है कि वह विकेट पर टिके रहें और गेंदबाजों को थकाकर रन बनाएं. लेकिन इस दौरान भी कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो इस फॉर्मेट में भी धमाकेदार बैटिंग करते हैं. यहां हम ऐसे बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की है. इसमें हमने उन खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने टेस्ट में कम से-कम 5000 रन बनाए हैं.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

वीरेंद्र सहवाग ने 2001-2013 के बीच कुल 104 टेस्ट मैच खेले और 8586 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 49.34 के औसत से रन बनाए हैं. सहवाग स्ट्राइक रेट के मामले में अव्वल हैं. उन्होंने 82.23 के स्ट्राइक से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की है.

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नंबर दूसरा है. उन्होंने 81.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैच खेले और 5570 रन बनाए. इस धाकड़ खिलाड़ी का औसत 47.60 का रहा.

कपिल देव (Kapil Dev)

कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले. इस ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकटे में 31.05 के औसत से 5248 रन बनाए. कपिल देव का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 80.91 का था.

विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards)

वेस्टइंडीज के इस स्वैगर खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 70.19 का रहा. इस महान खिलाड़ी ने 121 टेस्ट मैच खेले और 50.23 के औसत से 8540 रन बनाए. रिचर्डस की गिनती दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है.

डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ओपनर ने 2011 से 2024 के बीच 112 टेस्ट मैच खेले. उन्होने इस दौरान 44.59 के औसत से 8786 रन बनाए. गिलक्रिस्ट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने 70.19 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.