BCCI करेगा फैसला, बीच IPL रोहित-विराट को होगा बहुत बड़ा नुकसान: रिपोर्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोर्ड केंद्रीय अनुबंध में ए कैटेगरी में शिफ्ट कर सकता है. ऐसा एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है.
Rohit-Virat
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट यानी अनुबंध लिस्ट जारी कर सकता है. बोर्ड की लिस्ट में कई बदलाव हो सकते हैं. कुछ खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है वहीं कुछ को थोड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.
बदल जाएगी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. और अब इसका बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नजर आ सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई अपने केंद्रीय अनुबंध लिस्ट को अपडेट कर सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी विराट, रोहित और रविंद्र जडेजा को अनुबंध में एक लिस्ट नीचे किया जा सकता है. हिंदी अखबार दैनिक जागरण में यह दावा किया जा रहा है.
सीनियर खिलाड़ियों पर नजर
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 29 मार्च को बोर्ड की एक अहम बैठक गुवाहाटी में होने वाली है. जहां सिलेक्टर्स और बीसीसीआई के अधिकारी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर बात की जाएगी. इस मीटिंग में केंद्रीय अनुबंध की लिस्ट भी फाइनल की जाएगी. एक बड़ी बात उन सीनियर खिलाड़ियों पर की जाएगी जिन्होंने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और वे अब भारत की टी20 प्लानिंग का हिस्सा नहीं है.
पहले भी आ चुकी है खबर
इससे पहले अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी कहा गया था कि बीसीसीआई एप्लस कैटेगिरी पर काम कर रहा है. अभी इस फॉर्मेट में सिर्फ वही खिलाड़ी होते हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. और अब फिलहाल, कोहली, रोहित और जडेजा सिर्फ वनडे और टेस्ट में खेल रहे हैं. और ऐसे में उनकी पात्रता पर सवाल हैं.
नए चेहरों को मिलेगी प्राथमिकता
इसमें कुछ सरप्राइज भी मिल सकते हैं. बोर्ड प्रदर्शन-आधारित रवैया अपनाने पर काम कर रहा है जिसमें ज्यादा फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिलेगी. इस बीच जसप्रीत बुमराह को ए-प्लस ग्रेड मिलता रह सकता है क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. शुभमन गिल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को भी तरक्की मिल सकती है.
श्रेयस अय्यर को मिलेगी जगह!
एक और खिलाड़ी जिसे केंद्रीय अनुबंध मिल सकता है उसका नाम है श्रेयस अय्यर. बोर्ड ने अनुशासनात्मक कार्रवाही करते हुए अय्यर को पिछले साल के अनुबंध में शामिल नहीं किया था. अब इस मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज ने कमाल की वापसी की.
जबर्दस्त वापसी
घरेलू क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया. और अब उन्हें इसमें जगह मिल सकती है. इस पर हालांकि आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है. लेकिन बोर्ड परंपरा और मौजूदा प्रदर्शन को तवज्जो दे सकता है.
कितने पैसे देता है बीसीसीआई
BCCI के ए-प्लस में रहने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं ए ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड साल में पांच करोड़ रुपये देता है. ग्रेड बी के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये सालाना, और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को साल में एक करोड़ रुपये की रकम दी जाती है.