BGT की हार के बाद गंभीर के करीबियों पर गिरी गाज, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के 3 सदस्यों को हटाया
गौतम गंभीर के करीबियों पर BCCI की गाज, 3 सदस्यों को किया बाहर, उनके नाम…
Gautam Gambhir, Rohit Sharma Jasprit Bumrah
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कड़ा ऐक्शन लिया है. गौतम गंभीर के कई करीबियों को उनके पद से हटा दिया गया है.
कई सदस्यों को किया बाहर
भारत की ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इस शर्मनाम हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कड़े कदम उठाते हुए सपोर्ट स्टाफ के कई बड़े सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
नायर को किया बाहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की करारी शिकस्त के बाद कड़ा कदम उठाया है. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को उनके पद से हटा दिया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
8 महीने पहले ही जुड़े थे नायर
सहायक कोच अभिषेक नायर, जो हाल ही में 8 महीने पहले टीम के साथ जुड़े थे, को उनके कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही फील्डिंग कोच टी.दिलीप और स्ट्रेंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी हटा दिया गया है. एक मालिश करने वाले को भी नौकरी से हटा दिया गया है.
गंभीर के साथ जुड़े थे केकेआर के कई सदस्य
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था. गंभीर ने अपने सपोर्टिंग स्टाफ में कोलकाता नाइट राइडर्स के कई पूर्व सहयोगियों को शामिल किया था. इसमें नायर, रेयान टेन डेस्काते और मोर्नी मॉर्केल शामिल थे.
कोटक को बनाया था बैटिंग कोच
हिंदी अखबार दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एनसीए और भारत ए के कोच सितांशु कोटक को इस साल की शुरुआत में वाइट-बॉल में सहायता के लिए बतौर बल्लेबाजी कोच शामिल किया था. गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. नायर, टेन डेस्काते, मॉर्केल, दिलीप और कोटक इस सपोर्टिंग स्टाफ का अहम हिस्सा थे.
डेस्काटे बनेंगे फील्डिंग कोच?
नायर का कार्यकाल हालांकि समाप्त हो गया है लेकिन बाकी खिलाड़ी अभी टीम के साथ काम कर सकते हैं. और यहां तक कि अपने पूर्व सहयोगियों की जगह भी ले सकते हैं. इस तात्कालिक जगह को भरने के लिए सहायक कोच रेयान टेन डेस्काते को टी. दिलीप की जगह फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि नायर और पूर्व फील्डिंग कोच के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
जून में होगा भारत का इंग्लैंड दौरा
यह नया कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज में टीम के साथ जुड़ेगा. इस सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम पर जो दबाव बन रहा था, उससे निपटने के लिए बीसीसीआई एक और टेस्ट सीरीज से पहले साफ तौर पर टीम के ढांचे को नए सिरे से तैयार करने में जुटी है.
कौन लेगा जगह
भारत की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ है. और यह देखना दिलचस्प होगा कि पांच मैचों की इस अहम सीरीज से पहले नायर या दिलीप के रिप्लेमें के तौर पर किसी को जगह मिलती है या नहीं.