×

कप्तानी का ऑफर था, मगर मैने खुद फोन कर मना किया, जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा

वर्कलोड मैनजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी से जुड़े सवालों का जवाब दिया है.

jasprit-bumrah

jasprit-bumrah

Jasprit Bumrah on team India Captaincy: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी. रोहित के संन्यास के बाद गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया, हालांकि जसप्रीत बुमराह का नाम भी कप्तानी के रेस में था, मगर गिल को जिम्मेदारी दी गई. जसप्रीत बुमराह ने अब खुद कप्तान नहीं बनने को लेकर खुलासा किया है.

Jasprit Bumrah
(Image credit- BCCI X)

जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा

स्काई स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी से जुड़े सवालों का जवाब दिया है. बुमराह ने कहा, उन्हें कप्तानी का ऑफर दिया गया था, मगर उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.

Jasprit Bumrah Virat Kohli
(Image credit- @Jaspritbumrah93 X)

‘आईपीएल के दौरान बीसीसीआई से हुई थी बातचीत’

जसप्रीत बुमराह ने कहा, रोहित और विराट के रिटायर होने से पहले और आईपीएल के दौरान मैंने बीसीसीआई से बात की थी, मैंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में आगे के कार्यभार के बारे में चर्चा की थी, मैंने उन लोगों से बात की थी जो मेरी पीठ का प्रबंधन करते हैं – हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हमें थोड़ा और होशियार होना होगा.

jasprit-bumrah
jasprit-bumrah

TRENDING NOW

‘मैने बीसीसीआई को फोन कर मना किया’

बुमराह ने कहा, मैंने बीसीसीआई को फोन किया कि मैं नेतृत्व की भूमिका में नहीं देखना चाहता क्योंकि मैं सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा, बीसीसीआई मुझे नेतृत्व की भूमिका के रूप में देख रहा था लेकिन मुझे उन्हें मना करना पड़ा क्योंकि यह आदर्श नहीं है.

Jasprit-Bumrah
Jasprit-Bumrah

‘मैं टीम को पहले रखना चाहता था’

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, जब कोई व्यक्ति तीन टेस्ट के लिए नेतृत्व कर रहा है तो किसी अन्य को बाकी टेस्ट का नेतृत्व करना पड़ता है, इसलिए यह टीम के लिए उचित नहीं है क्योंकि मैं टीम को पहले रखना चाहता था.

Jasprit-bumrah
Jasprit-bumrah

इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे बुमराह

बीसीसीआई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वर्कलोड मैनजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. इंग्लैंड दौरे पर बुमराह के अलावा भारत के अन्य तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं

trending this week