×

बेन डकेट- जैक क्राउली की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में बेन डकेट और जैक क्राउली ने 188 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी से दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

Ben duckett

Ben duckett

Ben Duckett and Zak Crawley Creates History: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्राउली की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 188 रन की साझेदारी की, इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कीर्तिमान बन गया है. बेन डकेट ने 149 रन और जैक क्राउली ने 65 रन की पारी खेली.

Ben duckett zak crawly
Ben duckett zak crawly

चौथी इनिंग में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

बेन डकेट और जैक क्राउली की जोड़ी ने दूसरी पारी में 188 रन की साझेदारी की. यह चौथी पारी में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ओपनर एलन राय और जेफरी स्टॉलमेयर के नाम था. उन्होंने साल 1953 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में पहले विकेट के लिए नाबाद 142 रनों की साझेदारी की थी. 88 साल बाद बेन डकेट- क्राउली की जोड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

Ben duckett crawly partnership
Ben duckett crawly partnership

लीड्स में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी, 76 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

बेन डकेट और जैक क्राउली की पार्टनरशिप (188 रन) हेंडिग्ले के लीड्स में भी यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है इससे पहले साल 1949 में न्यूजीलैंड के वर्दुन स्कॉट और बर्ट सुटक्लिफ ने मिलकर मैच की चौथी पारी में पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े थे. दोनों बल्लेबाजों ने 76 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा इंग्लैंड के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है.

ben duckett century
ben duckett century

TRENDING NOW

बेन डकेट ने खत्म किया 15 साल का सूखा

बेन डकेट इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में शतक लगाने वाले दूसरे ओपनर बने हैं. वह एलिस्टर कुक के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. कुक ने साल 2010 में यह कारनामा किया है. डकेट ने 15 साल बाद यह कारनामा किया है.

Crawly duckett
Crawly duckett

चौथी पारी में 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

बेन डकेट और जैक क्रॉली टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी (188) करने वाली पांचवीं सलामी जोड़ी बन गई है. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के 173 रनों की नाबाद साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

Team India defeat
Team India defeat

इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता मुकाबला

बेन डकेट के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करके पहले टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को भारत को पांच विकेट से हराया. डकेट ने 170 गेंद में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाये जबकि जैक क्रॉली ने 65 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिये 188 रन की साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिये थे, इसके बाद जो रूट ने 53 और जैमी स्मिथ ने 44 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

trending this week