×

बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ा

जो रूट ने भारत के खिलाफ दूसरी इनिंग में 149 रन की पारी खेली. उन्होंने जैक क्राउली के साथ 188 रन की साझेदारी की.

Ben Stokes Joe Root

Ben Stokes Joe Root

Ben Duckett Records: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने लीड्स टेस्ट की चौथी इनिंग में बड़ा कारनामा किया. उन्होंने इंग्लैंड के ही दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने एलिस्टर कुक की भी बराबरी की है.

Ben duckett
Ben duckett

बेन डकेट ने खेली 149 रन की पारी

बेन डकेट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में 149 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया. भारत के खिलाफ चौथी पारी में यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

ben duckett 149
ben duckett 149

डकेट ने जो रूट को पीछे छोड़ा

बेन डकेट ने चौथी इनिंग में 149 रन की पारी खेलकर जो रूट को पीछे छोड़ा, जिनके नाम भारत के खिलाफ चौथी इनिंग में नाबाद 142 रन बनाने का रिकॉर्ड था. जो रूट ने साल 2022 में एजबेस्‍टन में यह कारनामा किया था.

duckett century
duckett century

TRENDING NOW

चौथी पारी में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे ओपनर

बेन डकेट इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में शतक लगाने वाले दूसरे ओपनर बने हैं. वह एलिस्टर कुक के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. कुक ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया है. डकेट ने 15 साल बाद यह कारनामा किया है.

ben duckett century
ben duckett century

टेस्‍ट की दोनों पारियों में 50 प्लस बनाने वाले दूसरे ओपनर

बेन डकेट 30 साल में हेडिंग्‍ले में टेस्‍ट की दोनों पारियों में 50 या ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं. उनसे पहले एलिस्‍टर कुक ने यह कारनामा किया था.

Ben duckett
Ben duckett

76 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा

बेन डकेट और जैक क्राउली की पार्टनरशिप (188 रन) हेंडिग्ले के लीड्स में भी यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है इससे पहले साल 1949 में न्यूजीलैंड के वर्दुन स्कॉट और बर्ट सुटक्लिफ ने मिलकर मैच की चौथी पारी में पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े थे. दोनों बल्लेबाजों ने 76 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

trending this week