2023 से टेस्ट में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज, बैजबॉल का जलवा- कौन हैं टॉप 5

टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हालिया वक्त इंग्लिश बल्लेबाजों का जलवा रहा है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 30, 2025 8:56 AM IST

England cricket team

इंग्लैंड की टीम बैजबॉल यानी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती है. बैजबॉल शब्द इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकलम से निकनेम बैज से आया है. वह बहुत आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते थे और वही स्टाइल अब इंग्लिश टीम ने अपनाया है.

इंग्लैंड का स्टाइल है निराला

इंग्लैंड की टीम का टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज अलग है. वह आक्रामक होकर क्रिकेट के इस फॉर्मेट को खेलती है. और इसके नतीजे कई बार आपके पक्ष में आते हैं तो कई बार बैकफायर भी कर जाता है. भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने उसे मैच जितवाया. 371 रन का लक्ष्य टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया.

Ollie Pope and Ben Duckett.

कौन-कौन है ताबड़तोड़ बैटिंग की लिस्ट में शामिल

साल 2023 से देखें तो टेस्ट क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने कम से कम 1000 रन बनाए हैं, उनमें स्ट्राइक-रेट के लिहाज से इंग्लिश बल्लेबाजों का जोर है. देखते हैं कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल.

हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक ने 22 मैचों की 37 पारियों में 1 जनवरी 2023 से 1958 रन बनाए हैं. इसमें पांच सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. ब्रूक का औसत भी 54.38 का है. और इस दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वालों में वह पहले नंबर पर हैं. उनका स्ट्राइक-रेट इस दौरान 88.07 का रहा है.

ben duckett 149

बेन डकेट

इंग्लैंड का ही एक और बल्लेबाज. इंग्लिश ओपनर बेन डकेट ने 2023 से 27 मैचों की 50 पारियों में 2154 रन बनाए हैं. उन्होंने 44.87 के औसत से बल्लेबाजी की है. और उनका स्ट्राइक-रेट 86.92 का रहा. इसमें पांच शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है. हेड ने 26 मैचों की 47 पारियों में 79.84 के स्ट्राइक-रेट से 1803 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 40.06 का रहा है. हेड ने 1 जनवरी 2023 से 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.

Zak Crawley

जैक क्राउली

इंग्लैंड टीम के ओपनर जैक क्राउली ने भी साल 2023 से गेंदबाजों की खूब खबर ली है. क्राउली ने 24 मैचों की 43 पारियों में 76.38 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने 35.57 के औसत से 1494 रन बनाए. इस बीच उन्होंने 2 सेंचुर और 10 हाफ सेंचुरी लगाईं.

ओली पोप

इंग्लैंड के ही ओली पोप भी इस सूची में हैं. उन्होंने 75.43 के औसत से 6 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी मदद से 24 मैचों की 42 पारियों में 1689 रन बनाए. उसका औसत 40.21 का रहा है.