×

ENG vs IND: चौथे टेस्ट से पहले भारत को लग रहे झटके पर झटके, स्टार ऑलराउंडर सीरीज से हुआ बाहर

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Indian Team

Bad News For Indian Team: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मुकाबले से पहले भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अर्शदीप और आकाशदीप के चोटिल होने की खबर आने के बाद अब टीम के स्टार ऑलराउंडर के सीरीज के बाहर होने की खबर सामने आई है.

nitish-kumar-reddy

नितीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चौथे और अहम टेस्ट मैच के पहले चोटिल हो गए हैं. उनकी यह चोट इतनी गहरी है कि वह सीरीज पर बचे दोनों मैच से बाहर हो गए हैं.

रेड्डी को घुटने में लगी चोट

रिपोर्ट के अनुसार नितीश कुमार रेड्डी को घुटने में चोट लगी है. उन्हें यह चोट जिम में ट्रेनिंग के दौरान लगी है. उनके चोट के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भी ले जाया गया.

TRENDING NOW

जिम ट्रेनिंग के दौरे रेड्डी चोटिल

हॉस्पिटल में उनके घुटने का स्कैन किया गया. जहां ये पता चला कि उनके लिगामेंट में चोट आई है. इसके चलते वह दौरे पर भारत के लिए अब आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

लॉर्ड्स पर रेड्डी ने किया कमाल का प्रदर्शन

नितीश कुमार रेड्डी ने लॉर्ड्स में हुए तीसर मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी में 3 अहम विकेट लिए थे वहीं बल्ले से रेड्डी ने मैच में कुल 43 रन बनाए थे.

आकाशदीप पर भी संशय बरकरार

रेड्डी का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. रेड्डी से पहले अर्शदीप सिंह और आकाशदीप के चोटिल होने की भी खबर सामने आ चुकी है. बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया को अगर सीरीज को बचाना है तो हर हाल में मेनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करना होगा.

trending this week