IPL में मुंबई इंडियंस की 5 सबसे बड़ी जीत, 2009 से है टीम का दबदबा
IPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस द्वारा हासिल की गईं सबसे बड़ी जीत कौन सी हैं. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को उसने 100 रन से हराया जो उसकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया. 4728 दिन बाद मुंबई की टीम को जयपुर के मैदान पर जीत मिली है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 217 का स्कोर बनाया. वहीं इसके जवाब में राजस्थान की टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई. यह रनों के हिसाब से मुंबई की तीसरी सबसे बड़ी जीत है. देखते हैं कि मुंबई की आईपीएल में सबसे बड़ी जीत कौन-कौन सी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स)
मुंबई इंडियंस की आईपीएल में सबसे बड़ी जीत साल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ आई थी. मुंबई ने 3 विकेट पर 213 नर बनाए थे. और इसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 66 रन पर सिमट गई थी. 146 रन की यह जीत मुंबई इंडियंस की आईपीएल में सबसे बड़ी जीत है.
बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
मुंबई इंडियंस ने 9 मई 2018 को को 102 रन से हराया था. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 210 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 18.1 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई.
बनाम राजस्थान रॉयल्स
1 मई 2025 को मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया. मुंबई के 217 रन के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई.
बनाम डेयरडेविल्स
17 मार्च 2010 को हुए इस मैच में मुंबई ने 98 रन से जीत हासिल की थी. मुंबई ने सात विकेट पर 218 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 32 गेंद पर 63 ओर सौरभ तिवारी ने 37 गेंद पर 61 पर बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 120 पर ऑल आउट हो गई थी.
बनाम केकेआर
साल 2009 में साउथ अफ्रीका में खेले गए आईपीएल के एक मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 92 रन से हराया था. मुंबई ने छह विकेट पर 187 रन बनाए थे. और इसके जवाबमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 95 रन पर सिमट गई थी.