TOP 7: टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सात बल्लेबाज कौन से हैं. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मल्डर भी जुड़ गए हैं.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मल्डर ने अपनी एक पारी से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े निजी स्कोर की लिस्ट में टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने धुआंधार खेल दिखाया है.
हम देखते हैं टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले 7 बल्लेबाज कौन से हैं.
लेन हेटन
नंबर सात पर हैं इंग्लैंड के लेन हेटन. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 1938 में ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ द ओवल में 847 गेंद पर 364 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 35 चौके लगाए थे.
गैरी सोबर्स
सर गारफील्ड सोबर्स को दुनिया का महानतम ऑलराउंडर गिना जाता है. वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ केनिंगनटन ओवल में 1958 में नाबाद 365 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 38 चौके लगाए थे.
वियान मल्डर
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में नाबाद 367 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया.
महेला जयवर्धने
श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में 374 रन की पारी खेली थी. इसके लिए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 572 गेंदों का सामना किया था. कोलंबों के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में जयवर्धन ने 43 चौकों और एक छक्के की मदद से यह पारी खेली थी.
ब्रायन लारा
ब्रायन चार्ल्स लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में कमाल की 375 रन की पारी खेली थी. साल 1994 में इस महान बल्लेबाज ने 538 गेंदों का सामना करते हुए यह कीर्तिमान बनाया था. इस पारी में उन्होंने 45 चौके लगाए थे.
मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के इस धुआंधार बल्लेबाज ने कमाल कर दिया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट असोसिएशन यानी पर्थ के वाका मैदान पर 380 रन की पारी खेली थी. हेडन ने साल 2003 में खेली गई इस पारी में 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे. इस पारी में हेडन ने 437 गेंद खेली थीं.
ब्रायन लारा
इस लिस्ट में चोटी पर भी ब्रायन लारा ही हैं. लारा ने उसी सेंट जोंस मैदान पर साल 2004 में उसी इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की पारी खेली थी. लारा ने नाबाद पारी में 582 गेंदों का सामना किया था और 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे.