×

ICC टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले कप्तान, आधे तो भारत के हैं

आईसीसी टूर्नामेट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सिर्फ चार कप्तान हैं. इसमें से आधे तो भारत के हैं. देखें पूरी लिस्ट

indian team after winning champions trophy 2025

कप्तान यानी अगुआई करने वाला. हम यहां चार ऐसे कप्तानों की बात करेंगे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से आगे बढ़कर मोर्चा संभाला. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. चार ऐसे कप्तान जो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने 252 रन के लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. रोहित ने 76 रन की पारी खेली. रोहित ने इस पारी के दम पर एक खास लिस्ट में जगह बना ली. वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. एक नजर डालते हैं आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले कप्तानों पर.

Clive lloyd
Clive lloyd

क्लाइव लॉयड

वेस्टइंडीज के इस महान कप्तान ने 1975 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में 102 रन बनाए थे. लॉयड ने 85 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह पारी खेली थी. उनकी पारी के दम वेस्टइंडीज ने 60 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 274 पर ऑल आउट हो गया था.

Ricky Ponting
(Image credit- ICC X)

TRENDING NOW

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में 140 रन की पारी खेली थी. जोहान्सबर्ग में खेले गए फाइनल में पोंटिंग ने 121 गेंद पर चार चौकों और 8 छ्क्कों की मदद से यह पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 359 रन बनाए. जवाब में भारत 234 पर ऑल आउट हो गया था.

MS Dhoni six

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में 91 रन बनाए थे. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए महेला जयवर्धने के 103 रन की बदौलत 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे. भारत ने धोनी के 79 गेंद पर 91 (8 चौके और दो छक्के) और गौतम गंभीर के 122 गेंद पर 97 रन की मदद से 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 277 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट जीता था.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस फाइनल में 83 गेंद पर 76 रन बनाए. रोहित ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 105 रन जोड़े और भारत को मजबूत आधार दिया. भारत ने 252 रन के लक्ष्य को एक ओवर पहले हासिल कर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

trending this week