×

दोस्त की जिदंगी तबाह कर उनकी पत्नी से शादी करने वाले क्रिकेटर्स

क्रिकेट में पैसे के साथ-साथ ग्लैमर भी काफी देखने को मिलता है. क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड और पत्नी की भी काफी चर्चा होती है. ऐसे में हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी दोस्त की पत्नी के साथ शादी कर ली.

Murali Vijay and Nikita Banjara

PIC - X

दुनियाभर में क्रिकेट काफी कम समय में काफी पॉपुलर खेल बन गया. फैंस को यह खेल काफी पसंद आता है. क्रिकेट में पैसे के साथ-साथ ग्लैमर भी काफी देखने को मिलता है. क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड और पत्नी की भी काफी चर्चा होती है. ऐसे में हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी दोस्त की पत्नी के साथ शादी कर ली.

लिस्ट में सबसे पहला और बड़ा नाम भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय का आता है. मुरली विजय ने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी से शादी की है.

दिनेश कार्तिक ने महज 22 साल की उम्र में निकिता बंजारा से शादी कर ली थी. दोनों ने साल 2007 में शादी की थी. हालांकि शादी के महज 5 साल के बाद निकिता और कार्तिक ने एक दूसरे से डिवोर्स लेने का फैसला किया और दोनों अलग हो गए.

TRENDING NOW

माना जाता है कि दिनेश कार्तिक और निकिता बंजारा के बीच डिवोर्स की अहम वजह निकिता और मुरली विजय का अफेयर था. निकिता ने कार्तिक से अलग होकर मुरली विजय से शादी की और इस कपल के अभी तीन बच्चे भी हैं. कार्तिक ने भी आगे चलकर दीपिका पल्लीकल के साथ दूसरी शादी की और दोनों के दो बच्चे हैं.

लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा का आता है. थरंगा ने अपने सलामी साथी तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की थी.

दिलशान और निलंका के बीच शादी के कुछ दिनों बाद अनबन शुरू हो गई थी. खबरों के अनुसार अनबन का कारण निलंका का थरंगा के साथ अफेयर रहना था. जिस कारण दिलशान ने निलंका को डिवोर्स दिया. निलंका के डिवोर्स के बाद थरंगा ने उनसे शादी कर ली. दिलशान ने भी आगे जाकर अपनी बचपन की दोस्त मंजुला से दूसरी शादी कर ली.

trending this week