चेपॉक की पिच पर किसका होगा बोलबाला, बल्ले का कहर या गेंद का कमाल- क्या देखने को मिलेगा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज 8वां मुकाबला आज, शुक्रवार 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा. चेन्नई के चेपॉक पर दोनों बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता था. अब वे जीत के इस…
CSK vs RCB
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज 8वां मुकाबला आज, शुक्रवार 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा. चेन्नई के चेपॉक पर दोनों बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता था. अब वे जीत के इस सफर को जारी रखना चाहेंगी.
चेन्नई ने जीता था पहला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स घरेलू मैदान पर दबदबा जारी रखना चाहेगी. अपने पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था. इसके साथ ही चेन्नई की टीम ने आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी को जीतने नहीं दिया है. साल 2008 से ही बेंगलुरु की टीम इस मैदान पर चेन्नई को नहीं हरा पाई है.
विराट पर दारोमदार
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु की टीम ने स्पिनर्स का अच्छी तरह सामना किया था. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने वरुण चक्रवर्ती की फिरकी को अच्छे से संभाला था. कप्तान रजत पाटीदार ने भी छोटी मगर तेज पारी खेली थी.
विदेशी बल्लेबाजों को होगी परेशानी
चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है. और बेंगलुरु के विदेशी बल्लेबाजों को इस पर परेशानी हो सकती है. हालांकि, बेंगलुरु के पास भी स्पिनर्स हैं जो इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. उसके पास लियाम लिविंग्स्टन और जैकब बेथल हैं. जो गेंद की फिरकी घुमा सकते हैं. क्रुणाल पंड्या ने केकेआर के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. उन्हें उनके प्रयास के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. सुयश शर्मा के लिए हालांकि वह भूल भुला देने वाला रहा था. उन्होंने 47 रन दिए थे. लेकिन उनकी गेंदबाजी पर एक कैच छूटा था. हालांकि अंत में उन्होंने आंद्रे रसेल का विकेट लिया था.
क्या करेगा चेन्नई
चेन्नई टीम को अपने मिडल-ऑर्डर पर काम करना होगा. रचिन रविंद्र के 65 नाबाद और रुतुराज गायकवाड़ के 53 रन की बदौलत लक्ष्य तो हासिल कर लिया लेकिन मिडल-ऑर्डर लड़खड़ा गया. बल्लेबाजों के खराब शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठे थे.