DC vs KKR: दिल्ली और कोलकाता के मैच का नतीजा तय करेंगे ये 5 खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज मुकाबला है दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा. दिल्ली की टीम अभी अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. उसके 12 अंक हैं. लेकिन रनरेट के आधार पर गुजरात और मुंबई उससे आगे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु…
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज मुकाबला है दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा. दिल्ली की टीम अभी अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. उसके 12 अंक हैं. लेकिन रनरेट के आधार पर गुजरात और मुंबई उससे आगे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 14 अंकों के साथ चोटी पर है. इस मैच में कौन से पांच खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के पास गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने का हुनर है. वह बैटिंग में अकसर नंबर चार पर आते हैं. यहां बैटिंग कर वह बीच के ओवरों में खास तौर पर स्कोरिंग को बढ़ाने का काम करते हैं. उनका फॉर्म भी अच्छा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज पटेल स्पिनर्स के खिलाफ तेजी से रन बना सकते हैं. और इसके साथ ही बीच के ओवरों में वह गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम पर दबाव डाल सकते हैं.
रहमानुल्लाह गुरबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डिकॉक की जगह अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. पंजाब के खिलाफ उन्हें अपना जोर दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला. क्योंकि वह मैच बारिश की वजह से धुल गया था. गुरबाज एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और बैटिंग कोलकाता को मजबूत शुरुआत दे सकती है. दिल्ली की तगड़ी गेंदबाजी के सामने वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के सामने 36 गेंद पर 50 रन बनाए थे. इससे पहले लखनऊ के खिलाफ भी उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी. रहाणे के पास तकनीक है जो मुश्किल वक्त में कोलकाता को संभाल सकती है साथ ही वह बहुत आक्राकम क्रिकेट भी खेल सकते हैं और ऐसा वह लगातार दिखा रहे हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल दिल्ली के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. राहुल के पास सभी शॉट्स हैं और वह आक्रामक बैटिंग भी कर सकते हैं. दिल्ली की पिच जो पिछले मैच में बहुत धीमी थी, पर राहुल की तकनीक और संयम काफी काम आ सकता है. पिछले मैच में वह पारी को तेज रफ्तार नहीं दे पाए थे. लेकिन इस मैच में वह इसमें सुधार करना चाहेंगे.
वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस सीजन में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. उन्होंने अभी तक नौ मैचों में 11 विकेट ही लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 6.86 का है. और यह उनकी खासियत है कि वह खुलकर रन नहीं बनाने दे रहे हैं. दिल्ली की स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर कोलकाता के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.