×

ENG vs IND: आकाशदीप सिंह ने इस खास शख्स को किया मैच जिताऊ प्रदर्शन समर्पित, जानलेवा बीमारी से लड़ रही हैं जंग

बर्मिंघम टेस्ट में भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप सिंह ने अपने परफॉर्मेंस को खास शख्स को समर्पित किया है. उन्होंने इसके साथ बड़ा खुलासा भी किया है.

akashdeep singh Family

Akashdeep Singh Match Winning Performance: भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए बर्मिंघम का गुरुर ध्वस्त कर दिया है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से करारी शिकस्त दी है. भारत के जीत के हीरो बिहार के लाल स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह रहे. आकाशदीप सिंह ने मुकाबले में 10 विकेट अपने नाम किए.

बड़ी बहन का समर्पित किया प्रदर्शन

अपने दमदार प्रदर्शन के बाद आकाशदीप ने इसे अपनी बड़ी बहन को समर्पित किया. आकाशदीप ने अपने प्रदर्शन को समर्पित करते हुए बड़ा खुलासा भी किया है. जिसे जान फैंस काफी इमोशनल हो गए.

इंटरव्यू में बहन को लेकर किया बड़ा खुलासा

दरअसल, मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद आकाशदीप का भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इंटरव्यू दे रहे थे. इस इंटरव्यू के दौरान आकाशदीप से पूछा गया कि वह इस प्रदर्शन को किसे समर्पित करना चाहते हैं.

TRENDING NOW

कैंसर से जंग लड़ रही हैं आकाशदीप की बहन

इस सवाल का जवाब देते हुए आकाशदीप सिंह थोड़े इमोशनल हो गए और बाद में उन्होंने कहा कि मैं अपने टेस्ट करियर के पहले 10 विकेट हॉल को अपनी बड़ी बहन को समर्पित करना चाहता हूं.

बड़ी बहन के तबियत पहले से बेहतर

आकाश ने आगे कहा, ‘मेरी बड़ी बहन पिछले 2 महीने से कैंसर से जूझ रही है. हालांकि अब उसकी स्थिति स्थिर है लेकिन पिछले 2 महीने में उसने बहुत कुछ सहा है.

हर गेंद से पहले बहन को किया याद

आकाशदीप सिंह ने आगे कहा, ‘मैं अपनी हर गेंद के दौरान अपनी बड़ी दीदी के चेहरे को याद कर रहा था. और मैंने उनके लिए ही यह कमाल का प्रदर्शन किया है. यह खास पल उनके लिए है. मुझे पता है कि आज वह भी इसे देख काफी खुश होगी.’

trending this week