END vs IND: भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जो रूट की काट कैसे मिलेगी?

भारतीय टीम जो रूट के खिलाफ कैसे रणनीति बनाएगी. इस अंग्रेज बल्लेबाज को रोकना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी. रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 19, 2025 6:04 PM IST

Joe-Root

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून यानी कल शुक्रवार से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. हेडिंग्ले, लीड्स पर होने वाले इस मुकाबले से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अपने चक्र की शुरुआत करेगी. इस सीरीज में भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है. खास तौर पर कोहली का न होना भारतीय टीम को ज्यादा परेशान करेगा ऐसा मानना है कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैफ्री बॉयकॉट का.

रूट के खिलाफ टीम इंडिया को करना होगा संघर्ष

वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती जो रूट हैं. रूट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कमाल का है और जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण के लिए रूट को उखाड़ना आसान नहीं होगा.

joe-root

सबसे आगे हैं जो रूट

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जो रूट सबसे आगे हैं. रूट भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने के करीब हैं. गौरतलब है कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 3 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा नहीं छुआ है.

एक नजर डालते हैं भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर.

Joe-Root

जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज हैं

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ 30 मैचों की 55 पारियों में 2846 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 सेंचुरी लगाई हैं. और इसमें से सात तो उन्होंने इंग्लैंड में जड़ी है. रूट ने 154 रन और बनाते ही भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत के खिलाफ रूट का बल्लेबाजी औसत 58.08 का है. वहीं इंग्लैंड की धरती पर यह औसत करीब 75 का है.

Ricky Ponting is the list of fastest to complete 10000 Test runs. Image Credit-X

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी भारत के खिलाफ खूब रन बनाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 29 मैचों की 51 पारियों में 2555 रन बनाए. पोंटिंग का भारत के खिलाफ औसत 54.36 का रहा. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 8 सेंचुरी लगाईं.

Sir Alastair Cook is on number 1 as most runs test opener

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में 2431 रन बनाए. कुक ने अपने टेस्ट करियर का पहला और आखिरी, दोनों मैच भारत के खिलाफ खेले. और उन्होंने दोनों ही मैचों में सेंचुरी बनाई. उनका उनका बैटिंग औसत भारत के खिलाफ 47.66 का रहा. कुक ने भारत के खिलाफ सात शतक जड़े.

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में 2356 रन बनाए हैं. उन्होंने 58.90 के औसत से भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की है. स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ 11 सेंचुरी लगाई हैं.

क्लाइव लॉयड

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 2344 रन बनाए. लॉयड ने भी भारत के खिलाफ कमाल के औसत से बल्लेबाजी की. उन्होंने 58.60 के औसत से रन बनाए. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ सात सेंचुरी लगाईं.