×

Olympics से इंग्लैंड टीम होगी बाहर! मेडल जीतने के लिए बना रही बड़ा प्लान

लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक 2028 से इंग्लैंड क्रिकेट टीम बाहर हो सकती है.

England Cricket team

England Plan for Olympics: ओलंपिक्स में 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट की एंट्री होने वाली है. लॉस एंजिल्स में होने वाले खेल के महाकुंभ में क्रिकेट का जलवा इस बार फैंस को देखने को मिलेगा. हालांकि ओलंपिक में क्रिकेट से लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ओलंपिक से खुद को बाहर रख सकती है लेकिन मेडन जीतने के लिए इंग्लिश खेमा खास प्लान भी बना रहा है.

England team

दरअसल, स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ट्रूडी लिंडब्लेड ने बीबीसी से बातचीत करते हुए बड़ी बात साझा की है. उन्होंने बताया कि स्कॉटलैंड क्रिकेट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ बहुत अच्छा रिलेशन बना रहा है.

England cricket team

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड एक साथ मिलकर द ग्रेट ब्रिटेन के नाम से ओलंपिक्स में टीम उतारने का फैसला कर सकती है.

Scotland

TRENDING NOW

अगर ग्रेट ब्रिटेन के नाम से टीम उतरती है तो इसमें इंग्लैंड की ऑफिशियल क्रिकेट टीम या सिर्फ इंग्लैंड के नाम से ओलंपिक्स में टीम उतरते हुए नजर नहीं आएगी.

Brydon Carse

वहीं इंग्लैंड और स्कॉलैंड बोर्ड की अगर साझेदारी होती है तो द ग्रेट ब्रिटेन टीम में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दोनों टीमों के बड़े सितारे एक साथ मिलकर खेलते हए नजर आएंगे.

England cricket team

ओलंपिक में क्रिकेट की 6 टीम की क्वालीफाई कर सकेंगी ऐसे में इंग्लैंड ने ओलंपिक का मेडल जीतने के लिए यह खास प्लान बनाया है जो अन्य टीमों को परेशानी में डाल सकता है.

trending this week