×

ENG vs IND: 'इंग्लैंड को लगता है हमारे तेज गेंदबाजों से डर..', भारत के पूर्व पेसर ने कही बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा इंग्लैंड को हमारे तेज बॉलर से डर लगता है.

akash siraj

akash siraj

Former Pacer of India Fast Bowling: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. एजबेस्टन टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया जीत से महज सात विकेट दूर है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का मानना है कि इंग्लैंड, मेहमान टीम के पेस अटैक से डर गया है.

इंग्लैंड के लिए बड़ा चैलेंज

अशोक डिंडा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “भारत का सामना करना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा. इंग्लैंड की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं रही, जैसी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के समय रहा करती थी. उनके पास भी नए गेंदबाज हैं. हमारे पास शानदार पेस अटैक है. इग्लैंड को हमारी पेस बैटरी से डर है.”

आकाशदीप ने मौके को भुनाया

आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दूसरे टेस्ट में मौका मिला, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया. आकाश दीप ने मुकाबले के चौथे दिन तक दोनों पारियों में कुल छह विकेट अपने नाम किए हैं.

TRENDING NOW

आकाश को देख खुश हुए डिंडा

अशोक डिंडा ने कहा, “मैं जितने दिन से आकाश दीप को देख रहा हूं, उनकी गेंदबाजी और भी बेहतर हुई है. पहले वो गेंद को पीछे रखते थे, लेकिन अब आगे गेंदबाजी कर रहे हैं. यानी उनकी गेंदें स्विंग हो रही हैं, उन्हें मूवमेंट मिल रहा है. यही वजह है कि उन्हें विकेट मिल रहे हैं. आकाश दीप आगे भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे.”

Shubman gill test

गिल ने बल्ले से मचाया गदर

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेली.

उनमें कप्तानी का कोई दवाब नहीं

डिंडा ने टेस्ट टीम के नए कप्तान की तारीफ में कहा, “शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार है. उनमें कप्तानी का दबाव नजर नहीं आ रहा है. वह भविष्य में कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे.” अशोक डिंडा ने ‘गिल एंड कंपनी’ की सराहना करते हुए कहा, “युवा टीम, युवा कप्तान… सभी काफी जुनूनी हैं. अगर रिजर्व बेंच मजबूत होती है, तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होता है.”

trending this week