×

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की जंग को देखने के लिए फैंस बेताब, इन दो मैच का टिकट सोल्ड आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक वनडे और टी20 सीरीज के जंग की शुरुआत को लेकर फैंस बेताब हैं. फैंस ने अभी से इन मैचों के टिकट बड़ी संख्या में खरीद लिए हैं.

Indian Team

IND vs AUS Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें अक्टूबर-नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार सिडनी में वनडे मैच और कैनबरा में टी20 मुकाबले के लिए पब्लिक टिकट एलोकेशन चार महीने पहले ही सोल्ड आउट हो चुका है.

फैंस सीरीज के लिए बेताब

‘सीए’ के अनुसार एशेज में रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री के अलावा, ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘व्हाइट-बॉल सीरीज’ के लिए टिकट खरीदने में भारतीय प्रवासियों की दिलचस्पी देखी गई है. आलम ये रहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इन आठ मैचों के लिए 90 हजार टिकट्स, जिसमें मेलबर्न और ब्रिसबेन में होने वाले टी20 मैच भी शामिल हैं, टिकट बिक्री विंडो खुलने के दो सप्ताह बाद ही बिक चुके हैं.

धड़ाधड़ हो रही है टिकट की बिक्री

सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक, इवेंट्स और ऑपरेशन्स जोएल मॉरिसन ने बयान में कहा, “सीरीज से चार महीने पहले एससीजी वनडे और मनुका ओवल टी20 के लिए हमारे पब्लिक टिकट एलोकेशन का इस्तेमाल करना क्रिकेट फैंस के बीच आगामी सीजन के लिए जबरदस्त रुचि का सबूत है. हम पिछले समर में रिकॉर्ड तोड़ने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद भारतीय प्रवासियों के बीच निरंतर मजबूत जुड़ाव देखकर रोमांचित हैं. ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय फैंस की भारी भीड़ का अनुमान है कि हम फिर से प्रत्येक मैच के दौरान स्टेडियम में जबरदस्त माहौल देखेंगे. हमें अब तक के सबसे शानदार समर की उम्मीद है. हम फैंस को जल्दी टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि वह इन मुकाबलों से न चूकें.”

TRENDING NOW

भारत आर्मी टिकट खरीदने में सबसे आगे

सीए ने बताया है कि अब तक बेची गई 16 प्रतिशत से ज्यादा टिकटें इंडियन फैन क्लब्स ने खरीदी हैं. ‘भारत आर्मी’ सबसे एक्टिव फैन क्लब्स में से एक रहा है, जिसने 2,400 से ज्यादा टिकटें खरीदी हैं. भारत में रहने वाले फैंस ने भी 1,400 से ज्यादा टिकटें खरीदकर काफी उत्साह दिखाया है.

Australia Team Glenn Maxwell

भारतीय समुदाय में मैच के लिए जमकर रोमांच

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के अग्रवाल समुदाय ‘ब्रिसी बनियास’ के अमित गोयल ने गाबा में खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए 880 टिकट खरीदे हैं, जो किसी एक मैच के लिए सबसे ज्यादा टिकट लेने वाले खरीदार बन गए हैं. ‘गोल्ड कोस्ट’ और ‘पक्का लोकल’ के भारतीय समुदाय ने गोल्ड कोस्ट और एमसीजी टी20 मैच के लिए 500 से ज्यादा टिकट खरीदे हैं.

Indian Cricket Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

19 अक्टूबर: पहला वनडे मैच, पर्थ स्टेडियम (पर्थ)

23 अक्टूबर: दूसरा वनडे मैच, एडिलेड ओवल (एडिलेड)

25 अक्टूबर: तीसरा वनडे मैच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सिडनी)

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कार्यक्रम :-

29 अक्टूबर: पहला टी20 मैच, मनुका ओवल (कैनबरा)

31 अक्टूबर: दूसरा टी20 मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न)

2 नवंबर: तीसरा टी20 मैच, बेलेरिव ओवल (होबार्ट)

6 नवंबर: चौथा टी20 मैच, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम (गोल्ड कोस्ट)

8 नवंबर: पांचवां टी20 मैच, द गाबा (ब्रिस्बेन)

trending this week