×

IND vs PAK महामुकाबले से पहले मचा बवाल, फैंस ने युवराज, रैना, पठान सभी दिग्गजों की देशभक्ति पर उठाए सवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच कल महामुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले फैंस भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़क गए हैं.

IND vs PAK

India Legends Team

Fans Angry on IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किसी भी खेल में हो फैंस का रोमांच एक अलग लेवल पर रहता है. हालांकि पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा किए गए नापाक आतंकी हमले के बाद माना यही जा रहा था कि दोनों देशों के बीच फिलहाल कोई खेल नहीं होगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

लेकिन पहलगाम हमले के 3 महीने के अंदर भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर लड़ने को तैयार हो गई है. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के लीजेंड्स के बीच होगा.

WCL में भिड़ेंगे दोनों देश के दिग्गज

दरअसल, 20 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स 2025 के मुकाबले इंग्लैंड में शुरू होने वाले हैं. पहला ही मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले की जानकारी सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं.

Yuvraj singh

TRENDING NOW

फैंस खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के

भारत के लिए इस लीग में युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन जैसे कई पूर्व दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे. फैंस इन सभी खिलाड़ियों से काफी खफा नजर आ रहे हैं.

खिलाड़ियों की देशभक्ति पर उठाए सवाल

खासतौर पर पहलगाम अटैक और फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बाद इस मुकाबले को लेकर फैंस इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों की देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं.

मैच का बहिष्कार करने की हो रही मांग

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कल एजबेस्टन में खेला जाना है. फैंस यही चाहते हैं कि भारत के दिग्गज इस मैच का बहिष्कार करें.

trending this week