×

फिन एलेन ने T20 में मचाई तबाही, क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के ओपनिंग मैच में फिन एलेन ने 51 बॉल में 151 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और 19 छक्के लगाए.

Finn Allen

(Image credit- X)

Finn Allen breaks Chris gayle Record: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन ने टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) के ओपनिंग मैच में उन्होंने धमाकेदार सेंचुरी लगाई. उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उनकी इस पारी से सैन फ़्रासिस्‍को यूनिकॉर्नंस ने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ ओपनिंग मैच में 123 रन से जीत हासिल की.

Finn Allen NZ
(Image credit- X)

फिन एलेन ने खेली 151 रन की पारी

फिन एलेन ने सैन फ़्रासिस्‍को यूनिकॉर्नंस के लिए खेलते हुए वॉशिंगटन फ़्रीडम के ख़‍िलाफ 51 बॉल में 151 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और 19 छक्के लगाए.

Finn Allen Six
(Image credit- @SFOUnicorns X)

क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त

फिन एलेन ने अपनी पारी के दौरान 19 छक्के लगाए. टी-20 में एक पारी में अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड फिन एलेन के नाम दर्ज हो गया है. उन्होंने क्रिस गेल और साहिल चौहान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टी-20 में 18-18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था.

Finn allen century
(Image credit- X)

TRENDING NOW

टी-20 में दूसरा सबसे तेज शतक

फिन एलेन ने इस मैच में सिर्फ 34 गेंद में शतक लगाया, जो टी-20 लीग में दूसरा सबसे तेज शतक है. टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने साल 2013 में आईपीएल में 30 बॉल में सेंचुरी लगाई थी.

Finn Allen record
(Image credit- @SFOUnicorns X)

मेजर लीग क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

फिन एलन के नाम मेजर लीग क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज हो गया है. फिन एलन ने निकोलस पूरन (137) को पीछे छोड़ा. पूरन ने 2023 फ़ाइनल में सीट्ल्‍स ऑरकस के खिलाफ 137 रन की पारी खेली थी, हालांकि उस समय इस लीग को टी-20 का दर्जा हासिल नहीं हुआ था.

Finn Allen Century in MLC
(Image credit- @SFOUnicorns X)

टी-20 में सबसे तेज 150 रन की पारी

फिन एलेन ने टी-20 में सबसे तेज 150 रन बनाने का कारनामा भी किया. एलेन ने 49 बॉल में यह कारनामा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेवाल्ड ब्रेविस के नाम था, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में नाइट्स के ख़‍िलाफ 2022 में 52 गेंद में 150 रन बनाए थे.

trending this week