×

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी की उम्र 40 साल से अधिक की है. इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज का नाम है.

Oldest player CT

(Image credit- ICC X)

Oldest players in icc champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का यह नौवां संस्करण है, इस सीजन कई उम्रदराज खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में नजर आएंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले पांच सबसे बूढ़े खिलाड़ी

Mohammed Nabi
(Image credit- X)

01. मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे बूढ़े खिलाड़ी होंगे. मोहम्मद नबी की उम्र 40 साल एक महीने हैं. अफगानिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है.

Mahmudullah
(Image credit- X)

02. महमुदुल्लाह

बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमदुल्लाह सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. महमदुल्लाह की उम्र 38 साल है. महमदुल्लाह 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी बांग्लादेश का हिस्सा थे, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा थी, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर उलटफेर किया था.

Mushfiqur raheem
(Image credit- X)

TRENDING NOW

03. मुश्फिकुर रहीम

बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम भी बूढ़े खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मुश्फिकुर रहीम 37 साल के हैं. मुश्फिकुर रहीम ने साल 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में चार पारियों में दो अर्धशतक बनाए थे. बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी.

Rohit Sharma
(Image credit- X)

04. रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे बूढ़े खिलाड़ियों की लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा का भी नाम है. रोहित शर्मा भी 37 साल के हैं. रोहित 2013 और 2017 के बाद अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे. रोहित शर्मा ने 10 मैच खेले हैं. उन्होंने इस मैच में 53.44 के औसत से 481 रन बनाए हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट इस टूर्नमेंट में 82.50 का है. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने 5 मैचों में 304 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 86.85 का रहा था. और उन्होंने एक सेंचुरी भी लगाई थी.

05. आदिल रशीद

इंग्लैंड के आदिल रशीद भी सबसे बूढ़े खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. आदिल रशीद भी 37 साल के हो चुके हैं. साल 2017 में आदिल रशीद चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा थे, उन्होंने तीन मैच में 07 विकेट लिए थे.

trending this week