×

IPL 2025 में दिखेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पांच दिग्गज, रिकॉर्ड है बेहद शानदार

आईपीएल 2025 में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है.

five retired Players in IPL 2025

(Image credit- X)

five retired Players in IPL 2025: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होगी. आईपीएल का यह 18वां सीजन हैं और इस टूर्नामेंट में एक बार फिर कई दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. आईपीएल में कई ऐसे प्लेयर भी नजर आएंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट…

Moeen Ali
Moeen Ali

01. मोईन अली

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर रहे मोईन अली ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. वह इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. 2018 में मोईन अली ने आरसीबी के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. वह 2021 से चेन्नई सुपरकिंग्स खेल रहे थे, हालांकि पिछले सीजन वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके थे. पिछले सीजन की यादों को पीछे छोड़कर मोईन अली एक बार फिर आईपीएल में धमाल मचाने को तैयार हैं. 37 साल के मोईन अली ने आईपीएल के 67 मैचों की 57 इनिंग में 1162 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट अपने नाम किए हैं.

R Ashwin ipl
R Ashwin ipl

02. रविचंद्रन अश्विन

इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से 2024 के आखिरी में संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2025 में नजर आएंगे. आर. अश्विन इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा होंगे. वह पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए थे. 38 साल के आर. अश्विन के नाम आईपीएल के 212 मैच में कुल 180 विकेट है, वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 800 रन बनाए हैं.

Sunil Narine
Sunil Narine

TRENDING NOW

03. सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वह साल 2012 से कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं और एक बार फिर वह केकेआर के लिए जलवा बिखरने को तैयार हैं. 36 साल के सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. सुनील नरेन ने आईपीएल के 177 मैच में 180 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं उन्होंने 1534 रन बनाए हैं.

Trent Boult
(Image credit- IPL)

04. ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. 35 साल के ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने 104 मैच में 121 विकेट अपने नाम किए हैं. वह आईपीएल में बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

MS Dhoni
(Image credit- PTI)

05. एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा महेंद्र सिंह धोनी का जलवा भी आईपीएल 2025 में देखने को मिलेगा. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स में अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में शामिल हुए हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. साल 2008 से आईपीएल खेल रहे धोनी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. 43 साल के धोनी ने 264 मैच में 5243 रन बनाए हैं.

trending this week