प्लेऑफ से बाहर हो सकता है मुंबई..., हार्दिक की गलती पर भड़के गावस्कर
सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर दीपक चाहर को देने के फैसले की आलोचना की है. उनका कहना है कि इस फैसले का असर मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने पर भी पड़ सकता है. मुंबई को हो सकता है नुकसान भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का…
सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर दीपक चाहर को देने के फैसले की आलोचना की है. उनका कहना है कि इस फैसले का असर मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने पर भी पड़ सकता है.
मुंबई को हो सकता है नुकसान
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर न फेंकना टीम के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. मंगलवार को वर्षा-बाधित मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. डकवर्थ लुईस नियम से गुजरात ने 19 ओवर में जरूरी रन बनाकर मैच जीता. और इसके साथ ही अंक-तालिका में टॉप पर जगह बनाई.
हार्दिक को फेंकना चाहिए था आखिरी ओवर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि पंड्या कई बार यह साबित कर चुके हैं कि दबाव भरी स्थितियों में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं. और ऐसे में उन्होंने दीपक चाहर को वह ओवर देने के फैसले पर सवाल उठाया. चाहर को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने का सीमित अनुभव है.
हार्दिक के पास डेथ बॉलिंग का अनुभव
गावस्कर ने कहा, 'इस वजह से कि हार्दिक पंड्या डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर चुके हैं और अच्छी गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर किया था. जहां उन्होंने तीन विकेट लिए थे. बांग्लादेश को उस मैच में 4 या 5 रन बनाने थे. और भारतीय टीम ने मैच 1 रन से जीता. और फिर वेस्टइंडीज में बारबाडोस में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने आखिरी ओवर फेंका और भारत को जीत दिलाई.'
आखिरी ओवर में जीता गुजरात
156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी. और जब बारिश ने पहली बार खेल रोका तो वह डीएलएस के हिसाब से रन से पीछे थी. इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो उसे आखिरी ओवर में 15 रन का टारगेट मिला. गुजरात को 19 ओवर में 147 रन का टारगेट मिला था जो उसने हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर
12 मैचों में 14 अंकों के साथ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम अभी चौथे स्थान पर है. उसके दो मैच बचे हैं. एक पंजाब किंग्स और दूसरा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है.
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी नहीं करते दीपक चाहर
मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर दीपक चाहर को दिया. जो आमतौर पर आखिरी ओवर नहीं फेंकते हैं. राहुल तेवतिया और गेराल्ड कॉएत्जे ने इसका फायदा उठाया. तेवतिया ने पहली गेंद पर चौका लगाया और ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. और इसके साथ ही मुकाबला गुजरात ने जीत लिया. हालांकि कोएत्जे आउट हो गए थे लेकिन अरशद खान ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
बदल सकता था मैच
गावस्कर ने कहा, 'तो, जब ओवर बचा था, मुझे लगा था चलो जो है सो है. लेकिन कॉमेंट्री में भी हमने सुना कि दीपक चाहर असल में आखिरी पांच ओवरों में गेंदबाजी नहीं करते हैं. यह चंद अपवादों में से थी. वह आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने के आदी नहीं हैं. तो मुझे लगता है कि मैच बदल सकता था.'