×

इंग्लैंड में भारत की बेटियों ने लहराया तिरंगा, हरमनप्रीत का शतक, क्रांति गौड़ ने चटकाए छह विकेट

भारत ने तीन साल बाद विदेश में टी-20 और वनडे दोनों सीरीज दोनों जीतने का कारनामा भी किया है. आखिरी बार 2022 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

Indian women team

Indian women team

Indian women team ODI Series in England: कप्तान हरमनप्रीत कौर की 84 गेंद में 102 रन की पारी और जेमिमा रोड्रिग्ज के तेजतर्रार अर्धशतक के बाद क्रांति गौड़ के सिक्स विकेट हॉल की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 13 रन से हरा दिया. भारत ने इसके साथ ही वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड में दूसरी बार वनडे सीरीज अपने नाम की है. इसके अलावा भारत ने तीन साल बाद विदेश में टी-20 और वनडे दोनों सीरीज दोनों जीतने का कारनामा भी किया है.

Kranti Goud six wicket haul
Kranti Goud six wicket haul

क्रांति गौड़ सिक्स विकेट हॉल लेने वाली चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 319 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ 52 देकर छह विकेट लिए. वनडे में सिक्स विकेट हॉल लेने वाली क्रांति गौड़ चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं. उनसे पहले ममता माबेन, दीप्ति शर्मा और झूलन गोस्वामी ने यह कारनामा किया था.

Kranti Goud
Kranti Goud

क्राति गौड़ ने इंग्लैंड को किया पस्त

319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने एमी जोन्स (04) और टैमी ब्यूमोंट (02) का विकेट जल्दी गंवा दिया. दोनों ओपनर का विकेट क्रांति गौड़ के नाम रहा. इसके कप्तान इंग्लैंड की कप्तान नेट सीवर ब्रंट और एम्मा लैम्ब ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. दोनों के बीच 162 रन की मजबूत साझेदारी हुई. एम्मा लैम्ब ने अर्धशतक जड़ा और 68 रन की पारी खेलकर आउट हुई. इस साझेदारी को श्री चरणी ने तोड़ा. कप्तान नेट सीवर ब्रंट शतक से चूक गईं और 98 रन के स्कोर पर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं.

सोफिया डंकली (34) रन आउट हुईं, वहीं एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने 44 रन बनाए. चार्ली डीन ने 21 रन का योगदान दिया. क्रांति गौड़ ने इसके बाद इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. श्री चरणी को दो सफलता मिली.

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

TRENDING NOW

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शतक

इससे पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत शानदार लय में नजर आईं और उन्होंने अपने कुल सातवें और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे शतक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके जड़े. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया. टीम ने सितंबर 2022 में केंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 333 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था. भारतीय कप्तान ने ऑफ साइड में शानदार शॉट खेले और अपने अधिकतर चौके वहीं मारे। उन्होंने कुछ सीधी बाउंड्री लगाने के अलावा विकेट के पीछे भी एक चौका मारा.

Jemimah
Jemimah

जेमिमा रोड्रिग्स- ऋचा घोष की धमाकेदार पारी

हरमनप्रीत ने इस दौरान हरलीन देओल (45) के साथ तीसरे विकेट विकेट के लिए 81 और फिर जेमिमा रोड्रिग्स (50) के साथ सिर्फ 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जेमिमा शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आईं और उन्होंने 41वें ओवर में डीन पर लगातार तीन चौके मारे, उन्होंने इस स्पिनर के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके जड़े. उन्होंने 45 गेंद में सात चौकों से 50 रन की पारी खेली. रिचा घोष ने अंत में सिर्फ 18 गेंद में नाबाद 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे.

Smriti mandhana
Smriti mandhana

मंधाना- रावल ने की विस्फोटक शुरुआत

भारत को इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सलामी जोड़ी ने 64 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी के दौरान मंधाना ने आक्रामक रुख अपनाया. भारतीय उप कप्तान मंधाना पांच चौके लगाकर अच्छी लय में लग रहीं थी लेकिन 18वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की शॉर्ट और बाहर की ओर जाती गेंद को पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर सोफिया डंकले को कैच दे बैठीं. मंधाना ने 54 गेंद में 45 रन की पारी खेली. इससे पहले प्रतीका 13वें ओवर में पवेलियन लौटीं जब चार्ली डीन की गेंद पर विकेटकीपर ऐमी जोन्स ने उनका कैच लपका, उन्होंने 26 रन बनाए. हरलीन देयोल ने भी 45 रन की पारी में चार चौके लगाए.

trending this week