×

ENG vs IND: ब्रूक और स्मिथ की जोड़ी ने रच दिया इतिहास, इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. दोनों की साझेदारी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

jamie smith and Harry Brook

jamie smith and Harry Brook

Harry Brook and Jamie Smith Create History: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच में हर दिन रिकॉर्ड की बारिश हो रही है. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. दोनों ने भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभा दी है.

1. जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने वोक्स और बेयरस्टो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. ब्रूक और जेमी स्मिथ की जोड़ी अभी भी मैदान पर मौजूद है. दोनों के बीच खबर लिखे जाने तक 301 रन की साझेदारी हो चुकी है. ब्रूक और स्मिथ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Bairstow batting during a Test match

2. जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स

दूसरे नंबर क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो का नाम है. इस जोड़ी ने भारत के खिलाफ 2018 लॉर्ड्स टेस्ट में छठे विकेट के लिए कमाल की बल्लेबाज की थी. दोनों ने मिलकर 189 रन जोड़ दिए थे.

ian botham

TRENDING NOW

3. इयान बॉथम और टेलर

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी टेलर और बॉथम का नाम है. दोनों ने 1980 मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ 171 रन की पार्टनरशिप छठे विकेट के लिए निभाई थी.

4. इयान बॉथम और मिलर

इयान बॉथम ने 1982 मैनचेस्टर टेस्ट में मिलर के साथ मिलकर भी यह कारनामा किया था. उन्होंने छठे विकेट के लिए इस टेस्ट में 169 रन की साझेदारी निभाई थी.

5. डी गॉवर और मिलर

डी गॉवर और मिलर ने 1979 एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 165 रन जोड़े थे.

trending this week