हर्षल पटेल ने इतिहास रच दिया, लसिथ मलिंगा को भी छोड़ दिया पीछे....

हर्षल पटेल को टी20 क्रकिेट के अच्छे गेंदबाजों में शामिल किया जाता है. उनके पास भले ही बहुत ज्यादा रफ्तार न हो लेकिन वह अपनी गेंदबाजी में विविधता से बल्लेबाजों को छका सकते हैं. और इसी खूबी से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हर्षल पटेल ने बनाया रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज…

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 20, 2025 9:42 AM IST

हर्षल पटेल को टी20 क्रकिेट के अच्छे गेंदबाजों में शामिल किया जाता है. उनके पास भले ही बहुत ज्यादा रफ्तार न हो लेकिन वह अपनी गेंदबाजी में विविधता से बल्लेबाजों को छका सकते हैं. और इसी खूबी से उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Harshal Patel

हर्षल पटेल ने बनाया रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 150 विकेट पूरे करने का कीर्तिमान बनाया. उन्होंने एडिम मार्करम को स्लो यॉर्कर पर बोल्ड कर यह रिकॉर्ड बनाया.

सबसे तेज 150 शिकार

हर्षल पटेल ने अपने आईपीएल करियर की 2381वीं गेंद पर अपने 150 विकेट पूरे किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस से खेले श्रीलंका के पेसर लसिथ मलिंगा के नाम था. मलिंगा ने 2444 गेंदों पर अपने 150 विकेट पूरे किए थे.

Lasith Malinga

यहां तो मलिंगा आगे

हर्षल पटेल ने 114वें मैच में अपने 150 आईपीएल विकेट पूरे किए. जहां तक मैचों की बात है तो हर्षल पटेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में मलिंगा पहले नंबर पर हैं. मलिंगा ने अपने 105वें मैच में 150 विकेट पूरे किए थे.

सबसे कम गेंदों पर 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

जहां तक सबसे कम गेंदों का सवाल है पटेल ने जहां 2381 गेंदों पर 150 विकेट हासिल किए. वहीं मलिंगा ने 2444, युजवेंद्र चहल ने 2543, ड्वेन ब्रावो (2656), और जसप्रीत बुमराह ने 2832 गेंदों पर 150वां विकेट हासिल किया.

Rishabh Pant after LSG vs SRH Match

लखनऊ भी हारकर हुई बाहर

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात विकेट पर 205 का स्कोर बनाया. सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार ने लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तो पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है.