अब नहीं खाता... फिटनेस के लिए वैभव सूर्यवंशी ने छोड़ा अपना फेवरिट फूड, पिता ने किया खुलासा
वैभव सूर्यवंशी ने बहुत कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी है कि अगर लंबे वक्त तक कामयाबियां हासिल करनी हैं तो लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. और कई चीजें छोड़नी होंगी. और उन्होंने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है. वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी की शुरुआत वैभव…
(Image credit- IPL/BCCI)
वैभव सूर्यवंशी ने बहुत कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी है कि अगर लंबे वक्त तक कामयाबियां हासिल करनी हैं तो लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. और कई चीजें छोड़नी होंगी. और उन्होंने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है.
वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी की शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कमाल का खेल दिखाया. वह टी20 के इतिहास में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने यह शतक लगाया. वैभव के करियर की अभी शुरुआत है और उन्हें बहुत आगे जाना है. और आगे बढ़ने के लिए कई बार अपनी पसंदीदा चीजों को छोड़ना पड़ता है. और कुछ ऐसा ही वैभव ने भी किया है.
वैभव सूर्यवंशी ने छोड़ा अपना पसंदीदा खाना
वैभव सूर्यवंशी अभी काफी युवा हैं. लेकिन अभी से वह एक प्रफेशनल ऐथलीट की मानसिकता से काम कर रहे हैं. वह अपनी पसंदीदा खाना छोड़ रहे हैं और इसी से पता चलता है कि अपने करियर और फिटनेस को लेकर वह कितना गंभीर हैं.
वैभव ने सिर्फ 34 गेंद पर लगाई सेंचुरी
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 34 गेंद पर सेंचुरी लगा दी थी. इस पारी ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई.
पिता ने बताया वैभव ने छोड़ दिया है लिट्टी चोखा
वैभव के पिता ने बताया है कि कैसे इस युवा खिलाड़ी ने अपना पसंदीदा भोजन लिट्टी चोखा छोड़ दिया है. इसे छोड़कर वह अपना कुछ वजन कम करना चाहते हैं. और अपने प्रफेशनल क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
वजन कम करना चाहते हैं वैभव सूर्यवंशी
हिंदी अखबार दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में संजीव सूर्यवंशी ने कहा, 'नहीं, अब वह लिट्टी चोखा नहीं खाते हैं. अब वह काफी संतुलित भोजन करते हैं. वह जिम जाते हैं. उसका वजन काफी बढ़ गया था तो अब वह उसे कम कम करना चाहते हैं.'
लिट्टी चोखा है बिहार की लोकप्रिय डिश
लिट्टी चोखा बिहार की काफी लोकप्रिय डिश है. और इसे काफी भारी माना जाता है. वैभव को यह काफी पसंद है. लेकिन अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया है.